रेवाड़ी फोटो 2: लूटे गए ट्रक के साथ बावल पुलिस की टीम।
धनेश प्रभाकर, रेवाड़ी।
तीन कंटेनरों में से एक को बीती रात अज्ञात लुटेरों ने कस्बा बावल के निकट हरियाणा की सीमा में जयसिंहपुर खेड़ा बैरियर से उड़ा लिया। उक्त जगह एक ढाबे पर कन्टेनर खड़ा था, जिसमें लाखों रूपए का परचून का सामान भरा हुआ था।
इस वारदात की सूचना जब दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गश्त लगा रही पुलिस टीम को मिली, तब पुलिस अधिकारी गोबिन्द सिंह ने बावल के कार्यवाहक पुलिस अधिकारी गुरदयाल सिंह के आदेश पर मौके पर पहुंचकर पीड़ित शिकायतकर्ता उतर प्रदेश के जिला बागपत के गांव तुगाना निवासी राजीव पुत्र बलजोर सिंह की आपबीती सुनी। उसने बताया कि वह तीन ट्रकों में परचून का सामान लेकर गुजरात से दिल्ली जा रहा था। एक कंटेनर में चाबी लगी हुई थी। अचानक अज्ञात लुटेरों ने सामान से लदे कन्टेनर को तेज गति से धारूहेड़ा की ओर मोड़ दिया।
बावल पुलिस ने मात्र चार घंटे में इस कन्टेनर को गांव आसलवास के ओवर ब्रिज पर जैसे ही रोकने की कोशिश की तो, लुटेरे सामान से भरा कंटेनर सड़क पर छोड़कर फरार हो गया। बावल पुलिस की इस सफलता पर बावल नगर पालिका के उपाध्यक्ष चेतराम रेवाड़िया, एडवोकेट अर्जुन चैकन समेत अन्य गणमान्य लोगों ने सराहना की है।
0 Comments