नूंह फोटो 2 : सुपर 8 कबडडी मुकाबले का शुभारंभ करती नूंह नपा चेयरपरसन सीमा सिंगला।
धनेश विद्यार्थी, नूंह। नूंह के गांधी पार्क में तृतीय मेवात प्रो कबड्डी लीग के दूसरे दिन सुपर-8 टीमों के बीच खेल मुकाबलों का शुभारंभ नूंह नगर पालिका की चेयरपरसन सीमा सिंगला ने किया। पहला मुकाबला हसनपुर और घासेड़ा की टीमों के बीच हुआ। इसमें हसनपुर की टीम ने टॉस जीतकर घासेड़ा की टीम को रेड के लिए आमंत्रित किया। एबीएस फाउंडेशन के कार्यक्रम निदेशक नवीन लाठर एवं इस लीग की आयोजन सहयोगी टीम के सदस्यों को मुख्य अतिथि श्रीमती सिंगला ने अपनी ओर से बधाई दी और भविष्य में ऐसे खेल आयोजनों की संख्या बढाए जाने की अपील की।
लीग के सफल आयोजन में राज्य पुरस्कार विजेता शिक्षक सफी मोहम्मद व प्रवक्ता मोहम्मद अशरफ मेवाती के अलावा शिक्षक अरशद, आबिद दानीबास, निर्णायक एवं कबडडी कोच वेदराम शर्मा, मामराज चैधरी, शिक्षक सूबेदार, हामिद हुसैन, इम्तियाज, हाजी खान मोहम्मद, भोलाराम निर्णायक, खुर्शीद पीटीआई, शिक्षक इकबाल, मुबारिक चंदेनी और हाजी नूरदीन अपना रचनात्मक सहयोग दे रहे हैं। लाठर ने कहा कि इस खेल आयोजन का मुख्य उददेश्य मेवात के युवाओं को बुराई की बजाए अच्छाई की राह दिखाना और खेलों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को सुपर 8 के मुकाबले होंगे और अगला मुकाबला नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के गांव शिकरावा में आयोजित किया जाएगा।
0 Comments