Ramesh Ramawat रेलवे कर्मचारी (RKTA) ट्रैकमेंटेनर एसोसिएसन ने दिखाई दरियादिली । म्रतक ट्रैकमेंटेनेर के घर पहुँची टीम ।
अपनी ड्यूटी पर रेल कार्य करते हुए अपने प्राणो की आहुति देने वाले जयपुर मण्डल मे कार्यरत स्व. सोनू सिंह के परिवार की मदद के लिए रेलवे कर्मचारि ट्रैकमेंटेनेर एसोसिएसन ने एक अभियान चलाकर मृतक सोनु सिंह के परिवार को सहायता राशी के रूप में 76101/- रुपये की नगद राशि निवाई स्टेशन स्थित उनके घर जाकर उनकी धर्म पत्नी को सोंपी व उनके हाल चाल के बारे में पूछा ।
RKTA राष्ट्रीय ऑफिस बैरर व पूर्व मंडल अध्यक्ष अजमेर प्रमोद डांगी, NWR जोनल महामंत्री राजेन्द्र गुर्जर, जोधपुर मण्डल कोषाध्यक्ष श्रवन बाजिया तथा जयपुर मण्डल पदाधिकारि धीरज गुर्जर, रामकेश माली, SSE अनिल कुमार, SSE तुषारकांत, लाखनसिंह मीणा, नरेंद्र कुमार, मुकेश मीणा, पंकज आदि कर्मचारीयो का रहा सहयोग ।
ज्ञात रहे कि इसी साल 18 अकटुबर को ट्रैकमेंटेनेर सोनू सिंह उम्र 30 पुत्र भंवर सिंह निवासी निवाई
जो कि रेलवे ट्रैक की मानसून पेट्रोलिंग की ड्यूटी निभाते हुए ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने म्रृत्यु हो गई थी ।
सोनू सिंह ट्रैकमेंटेनेर के पद पर कार्यरत था जो कि अधीन वरिष्ठ खंड अभियंता रेलपथ बनस्थली निवाई, जयपुर के अंदर आता है । सोनू सिंह के घर मे पत्नि के अलावा दो बच्चे है जो कि अभी अध्यनरत है ।
0 Comments