चिड़ावा के लालचोक बस स्टैंड पर हुआ सड़क हादसा, दो की मौके पर ही हुई मौत व अन्य दो को घमबीर हालात में किया झुंझुनूं रैफर ।
चिड़ावा- सिंघाना रॉड पर लालचोक बस स्टैंड के पास हुआ भयानक सड़क हादसा । जानकारी के अनुसार एक लग्जरी कार के आगे एक पशुधन आ गया जिससे गाडी अनबैलेंस हो गई ओर वहीं पास में खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे । इनमें से दो युवक पंकज सैनी व चेतन सैनी दोनो की मौके पर मौत हो गई जबकि भानु प्रताप सैनी और प्रदीप सैनी को गंभीर हालत में झुंझुनूं किया था रैफर, लेकिन उन दोनों की भी झुंझुनूं में मौत हो गई। लग्गजरी कार नंबर RJ18 UA8283 है । उक्त गाड़ी चिड़ावा की ही बताई जा रही है । हादसे की सूचना मिलने के बाद चिड़ावा पुलिस पहुंची घटनास्थल ।
चिड़ावा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दोनों मृतकों के शव । चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ व तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा भी पहुंचे सरकारी अस्पताल ।
चिड़ावा- सिंघाना रॉड पर लालचोक बस स्टैंड के पास हुआ भयानक सड़क हादसा । जानकारी के अनुसार एक लग्जरी कार के आगे एक पशुधन आ गया जिससे गाडी अनबैलेंस हो गई ओर वहीं पास में खड़े ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे । इनमें से दो युवक पंकज सैनी व चेतन सैनी दोनो की मौके पर मौत हो गई जबकि भानु प्रताप सैनी और प्रदीप सैनी को गंभीर हालत में झुंझुनूं किया था रैफर, लेकिन उन दोनों की भी झुंझुनूं में मौत हो गई। लग्गजरी कार नंबर RJ18 UA8283 है । उक्त गाड़ी चिड़ावा की ही बताई जा रही है । हादसे की सूचना मिलने के बाद चिड़ावा पुलिस पहुंची घटनास्थल ।
चिड़ावा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दोनों मृतकों के शव । चिड़ावा एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़ व तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा भी पहुंचे सरकारी अस्पताल ।
0 Comments