वैष्णव समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित


केकड़ी । कस्बे के सरसडी गेट स्थित लक्ष्मीनाथ मन्दिर प्रांगण में वैष्णव बैरागी महासभा केकड़ी के तत्वावधान में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन संरक्षक ओमप्रकाश वैष्णव स्यार के मुख्य आतिथ्य व बजरंगदास वैष्णव सांकरिया की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

समारोह का आगाज विभिन्न भजन प्रस्तुतियों से हुआ, जिसमें समाज जनों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी। भजनों के पश्चात कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद वैष्णव ने गत दिनों में मुक्ति धाम पर लगवाए गए टीनशेड के आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में महासभा के अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव ने आगामी दिनों में होने वाली रामानंदाचार्य जी की जयन्ती धूमधाम से मनाने की बात कहते हुए समाज के सभी भामाशाहों का भी आभार व्यक्त किया। सचिव गोपाललाल वैष्णव ने समाज की एकता और शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। बैठक में मुक्ति धाम पर स्थित चबूतरे की मरम्मत कार्य का भी प्रस्ताव लिया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष भैरुदास वैष्णव, कृष्णगोपाल वैष्णव, सह कोषाध्यक्ष गोविन्ददास वैष्णव ने भी विचार रखें।

इस दौरान संरक्षक ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, बजरंगदास वैष्णव सांकरिया, अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव, सचिव गोपाललाल वैष्णव रणजीतपूरा, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद वैष्णव तस्वारिया, भैरुदास वैष्णव, सत्यनारायण साधु, रामेश्वर वैष्णव, नटवरदास वैष्णव, उपाध्यक्ष जगदीशदास वैष्णव, गोविन्द दास वैष्णव कुशायता, कैलाशचन्द वैष्णव, कृष्णगोपाल वैष्णव बोगला, शंकरलाल साधु, कैलाशदास वैष्णव सांकरिया, गोपीकिशन वैष्णव, संगठन मंत्री श्रीराम वैष्णव, नारायण वैष्णव, सह सचिव संजय वैष्णव, गणेश वैष्णव, रमेश वैष्णव, अनिल कुमार वैष्णव व दिनेश वैष्णव सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments