चिड़ावा में जागरूकता सेवा समिति की हुई बैठक समाज हित मे लिए अहम फैसले ।

Ramesh Ramawat  जागरूकता सेवा समिति चिड़ावा की हुई  बैठक सम्पन । 

झुंझुंनू जिले की जागरूकता सेवा समिति चिड़ावा की बैठक आज बिंवाल गेस्ट हाऊस में हुई। बैठक में अहम निर्णयों पर बनी सहमति । बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने परस्पर चर्चा की तथा चिड़ावा समिति के सयोंजक की जिम्मेदारी सन्दीप राव को सोपी गई । इसी तरह कोषाध्यक्ष सन्दीप  बिंवाल, मीडिया प्रभारी विजेंदर गोयल को जिम्मेदारी दी गई तथा कार्यक्रम प्रभारी सुरजीत सैनी, पवन शर्मा, नवीन सोनी, सुनील राव, अमित चोटिया को जिम्मेदार दी गई ।
बैठक के दौरान कुछ अहम बिंदुओ पर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया जिस पर सीमिति कार्य करेगी । जागरूक सेवा सीमिति अपने सदस्यों सदस्यों का जन्मदिन समाज हित के कार्य कर मनायेगी व रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा ओर स्वास्थ्य, पर्यावरण व जनसंख्या नियंत्रण कानून के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । सीमिति के सभी सदस्ये जरूर मंदो की सहायता करने का भी पूरा प्रयास करेंगे ।
इस दौरान बैठक में संजय महमिया, प्रदीप नेहरा, जयसिंह माठ, जयन्त, प्रवीण योगी, दीपेश शर्मा, रणजीत पलड़िया,सुमित सोनी, कान्हा जोशी,राकेश मान,सन्त कुमार पायल,रविन्द्र पायल, सन्दीप गजराज, विपिन झाझड़िया, आदि समिति के सदस्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments