मेट्रो में ये लड़की जब कर रही थी अश्लील हरकत तो देखिए फिर क्या हुआ !
नई दिल्ली :टीम अजेयभारत: राष्ट्रीय राजधानी की मेट्रो में सफर करने वाले प्रेमी जोड़ों के लिप-लॉक और अश्लील हरकत करने के कई वीडियो सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला और कपल के बीच बहस हो रही है. माना जा रहा है कि मेट्रो में एक लड़का-लड़की को आपत्तिजनक हरकत में देख महिला ने उनको जमकर फटकार लगाई और पीटने तक की धमकी दे डाली.
वीडियो में देखा जा सकता है कि विवाद के बीच जब लड़की कहती है कि हम 18 साल से ज्यादा के हो चुके हैं तो महिला भड़क जाती है और कहती है- ''अब पिटकर ही मानेगी.''
दोस्तों जैसा की सभी जानते है की मेट्रो में आजकल लोगो को जाने अनजाने इस तरह के वाकये से रोज़ गुजरना होता है जब कोई भी दो लड़की लड़के आपस में इस तरह से बैठे होते है की सामने वाले को असहज महसूस होता है लेकिन कोई भी कुछ ना बोलकर जयादातर अपना मनोरंजन करने लग जाते है जो की गलत है हमें इस तरह की हरकते नहीं करनी चाहिए और ना ही होने देना चाहिए इस महिला ने भी जो किया और कहा है वो सही है
0 Comments