राजस्थान में हथियारो के सप्लायर को किया गिरफ्तार ।
राजस्थान पुलिस के स्पेशन ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की कोटा यूनिट ने हथियार सप्लायर बहादुर सिंह उर्फ सरदार को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
आरोपितो से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि काफी समय से वांछित चल रहे हथियार सप्लायर बहादुर सिंह उर्फ सरदार को गिरफ्तार करने के लिए कोटा यूनिट से एक टीम गत सात नवंबर को मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में भेजी गई थी।
टीम के सदस्यों द्वारा पांच-पांच दिन तक अपनी पहचान छिपाते हुए गांव पलसूद की निगरानी की गई। अभियुक्त के संबंध में सूचनाऐं एकत्रित की गई और अभियुक्त को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया गया।
पालीवाल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह करीब 20 वर्षों से इस धंधे में लिप्त है। यह उसका खानदानी पेशा है। अभी तक अभियुक्त करीब 500 से ज्यादा देशी कट्टे बनाकर विभिन्न राज्यों में सप्लाई कर चुका है। पूछताछ में सामने आया कि सिकलीगर जाति के जरायमपेशा लोग पानी के खराब पाइप व कबाड़ी से मिले सामान का इस्तेमाल कर अवैध देशी कट्टे, पिस्टल व रिवाल्वर बनाते हैं। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा कारतूस भी स्वयं के स्तर पर ही निर्मित किया जाना सामने आया है।
एक देशी कट्टे को 2000-2500 रुपये में बेचते हैं। जो आगे जाकर मार्केट में 20,000 से 25,000 में बिक जाता है। पूछताछ से यह भी सामने आया कि बहादुर सिंह उर्फ सरदार थाना पलसूद का हिस्ट्रीशीटर भी है, उसके विरुद्ध मध्य प्रदेश में कुल आठ प्रकरण, जिनमें पांच अवैध आर्म्स एक्ट व तीन अन्य धाराओं में दर्ज है।
पूछताछ में हस्तनिर्मित अवैध हथियारों को राजस्थान के विभिन्न जिलों व अन्य राज्यों में भी सप्लाई किया जाना सामने आया है। पालीवाल ने बताया कि अभियुक्त से इसके अन्य सहयोगियों व हथियार सप्लायर्स एवं राजस्थान के विभिन्न जिलों व देश के विभिन्न राज्यों में किए गए हथियारों की सप्लाई के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। बहादुर सिंह की गिरफ्तारी से राजस्थान में अवैध हथियारों की सप्लाई पर काफी हद तक रोक लगने की संभावना है।
0 Comments