पवन वैष्णव:राजसमन्द: आमेट: राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा आमेट का वार्षिक अधिवेशन सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव की अध्यक्षता एवं संरक्षक गोवर्धन लाल पारीक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। विशिष्ट अतिथि पूर्व उपशाखा अध्यक्ष उदयसिंह चारण,मोहनलाल जाट, मुकेश आमेटा, जिला मंत्री महेंद्र सिंह राव,आगरिया पीईईओ सुमनप्रकाश पालीवाल, सोहनलाल पारीक,घनश्याम जोशी, राजेन्द्र सिंह चुण्डावत, अध्यक्ष सद्दीक मोहम्मद नीलगर, किशन सिंह चुण्डावत, मंत्री पप्पू राम मीणा आदि थे। कोषाध्यक्ष गौरीशंकर पारीक ने आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया।
सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने संगठन द्वारा किये गए वर्षभर के कार्यो प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू करने, राज्य कर्मचारियों को भी केन्द्र मे बढाये पांच प्रतिशत डीए अनुसार लाभ दिलवाने, पातेय वेतन पर कार्य करने वाले प्रधानाध्यापको व वरिष्ठ अध्यापकों को प्रमोशन का लाभ देने,शारीरिक शिक्षकों व प्रबोधको की डीपीसी करवाने सम्बंधित अनेक मांगों के प्रस्ताव बनाये गये। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप पारीक, उपाध्यक्ष अशोक कुमार खटीक, अरुण कुमार आचार्य,निधि बटवाल, मधुबाला शर्मा,हरिओम सिंह चुण्डावत, राजकुमार शर्मा,शंकरलाल प्रजापत, गिरीराज डाकोत, महावीर सिंह राव, संतोष सैनी,पुखराज गुर्जर,राधेश्याम आछेरा,सत्यप्रकाश मीणा,भैरुलाल मेवाड़ा,बलुसिंह चौधरी,पारस जाट,गजराज सिंह चारण, हरलाल रेगर,हरकेश मीणा,विद्या शर्मा,भैरुलाल जीनगर सहित आमेट तहसील के लगभग 300 शिक्षकों ने भाग लिया।
सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने संगठन द्वारा किये गए वर्षभर के कार्यो प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू करने, राज्य कर्मचारियों को भी केन्द्र मे बढाये पांच प्रतिशत डीए अनुसार लाभ दिलवाने, पातेय वेतन पर कार्य करने वाले प्रधानाध्यापको व वरिष्ठ अध्यापकों को प्रमोशन का लाभ देने,शारीरिक शिक्षकों व प्रबोधको की डीपीसी करवाने सम्बंधित अनेक मांगों के प्रस्ताव बनाये गये। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप पारीक, उपाध्यक्ष अशोक कुमार खटीक, अरुण कुमार आचार्य,निधि बटवाल, मधुबाला शर्मा,हरिओम सिंह चुण्डावत, राजकुमार शर्मा,शंकरलाल प्रजापत, गिरीराज डाकोत, महावीर सिंह राव, संतोष सैनी,पुखराज गुर्जर,राधेश्याम आछेरा,सत्यप्रकाश मीणा,भैरुलाल मेवाड़ा,बलुसिंह चौधरी,पारस जाट,गजराज सिंह चारण, हरलाल रेगर,हरकेश मीणा,विद्या शर्मा,भैरुलाल जीनगर सहित आमेट तहसील के लगभग 300 शिक्षकों ने भाग लिया।
0 Comments