लाड़ो बेटी संगीता को घोड़ी पर बैठा कर हर्षोल्लास के साथ निकाली बिंदौरी ।

(हितेश पचार) गाँव सारी में बेटी संगीता को घोड़ी पर बैठा कर लिकाली बिंदौरी । 

झुंझुनू जिले के गाँव सारी मे शुक्रवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने के साथ साथ नई अनोखी पहल की शुरुआत हुई । सारी गाँव की लाड़ो बेटी संगीता सुपुत्री स्वर्गीय प्रकाश गढ़वाल की घोड़ी पर बैठा कर पूरे हर्षोल्लास से गाजे-बाजे के साथ बिंदोरी निकाली गई ।

इस दौरान लाड़ो संगीता के चाचा शेरसिंह व राजेश गढ़वाल ने अपनी भतीजी को घोड़ी पर बैठाकर शगुन भेंट कर कार्यक्रम की शुरुआत की । संगीता के चाचा शेरसिंह ने बताया कि किसी भी क्षेत्र में बेटियां बेटों से कम नहीं है वर्तमान समय में बेटियों के प्रति लोगों की सोच बदल रही है संगीता गढ़वाल की 19 नवंबर को शादी है ऐसे में पूरे परिवार में खुशी का है माहौल । बिटिया की बिंदोरी को ग्रामीणों व रिश्तेदारों ने समाज में अच्छी पहल बताई और खूब सराहना की!!

Post a Comment

0 Comments