धनेश विद्यार्थी, नूंह।
बुधवार को नूंह के सरदार गुरमुख सिंह मैमोरियल स्कूल में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसके विजेताओं को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप ने सम्मानित किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश छोंक्कर ने की। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरचरण सिंह मलिक भी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि के तौर पर जिप सीईओ प्रदीप ने विजेता बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए नई प्रतिभाओं को मंच दिए जाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर चित्रकारी की है, जिसके लिए बच्चे, उनके अभिभावक एवं शिक्षक बधाई के पात्र हैं। उधर जिला बाल अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रेड ग्रुप में कुमकुम राय मेवात मॉडल स्कूल नूंह प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार ग्रीन गु्रप में प्रिया प्रथम, लतीका द्वितीय, रहीन खान तृतीय, आलोक कुमार चैथा, माही दहिया पंचवा स्थान प्राप्त किया।
सफेद गु्रप में सरोज प्रथम, मीनाक्षी द्वितीय, दीपांशु तृतीय, योगीता चैथा, सिमरण चैहान ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया है, उन बच्चों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा तथा जो बच्चे राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करेगें उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान मिलेगा तथा जो बच्चे उसमें विजेता होंगे, उन्हें विशेष सम्मान मिलेगा।
नूंह फोटो : जिप के सीईओ प्रदीप बाल प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए।
0 Comments