अमित सिंघल को रेक्स कर्मवीर ग्लोबल फेलोशिप अवार्ड से नवाजा गया


नोएडा: टीम अजेयभारत: स्टार्टअप बड्डी के सी. ई. ओ. अमित सिंघल को रेक्स कर्मवीर ग्लोबल फेलोशिप अवार्ड और कर्मवीर चक्र अवार्ड से सम्मानित किया गया

इस समारोह का आयोजन icongo और संयुक्त राष्ट्र की पार्टनरशिप से किया गया था

ये अवॉर्ड अमित सिंघल को मलेशिया के जाने माने शिक्षाविद मार्क पार्किंसन के द्वारा दिया गया. अमित सिंघल को ये अवार्ड देश मे स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों के लिए दिया गया है .ज्ञात रहे कि अमित सिंघल startup buddy नाम से एक कंपनी चलाते हैं जो कि स्टार्टअप्स को फंडिंग उपलब्ध कराने से लेकर सभी तरह की समस्याओं से निपटने के उपाय बताते है.


Post a Comment

0 Comments