बिना मान्यता के निजी विद्यालय का हो रहा है संचालन, शिक्षा विभाग बैठा आंख मूंदकर ।

चिराना में बिना मान्यता के निजी विद्यालय का हो रहा है संचालन, शिक्षा विभाग बैठा आंख मूंदकर
पिछले तीन चार साल से सम्मान परीक्षा के नियमों की उड़ती है धज्जियां ।
उदयपुरवाटी-पिछले तीन-चार साल से चिराना के कभी पूर्वी ढहर कभी विनायक विहार कॉलोनी में  कक्षा नौवीं व दसवीं तक बिना नाम की स्कूल चलाए जाने की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए। मगर आज तक जांच नहीं की गई। राजस्थान संपर्क पोर्टल पर शिकायत के बाद शिक्षा विभाग द्वारा अब जांच के लिए समिति का गठन किया गया है। जिनका रिकॉर्ड किसी अन्य मान्यता प्राप्त स्कूल में दिखा रहा है तथा सम्मान परीक्षा के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए इस फर्जी विद्यालय में ही परीक्षा दिलवा दी जाती है। वर्तमान में विनायक विहार कॉलोनी में बिना मान्यता के चल रही इस स्कूल के भवन पर न तो स्कूल का नाम है ना ही मान्यता क्रमांक लिखा हुआ है। जानकारी अनुसार इस विद्यालय में लगभग सो विद्यार्थी अध्यनरत है जिनका रिकोर्ड अन्य किसी निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय में दिखा रखा है ।
पोर्टल पर शिकायतकर्ता ने बताया कि एक निजी विद्यालय का निदेशक इस विद्यालय का गैरकानूनी तरीके से संचालन कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments