Ramesh Ramawat चिड़ावा के दो व सुरजगढ़ थाने के एक हेड कॉन्स्टेबल को मिली पदोन्नति । हैडकांस्टेबल के पद से ASI पद की मिली पदोन्नति ।
चिड़ावा सर्किल के नीचे तीन हेड कॉन्स्टेबल बने एएसआई लगाये गए वर्दी पर स्टार । झुंझुंनू जिले के चिड़ावा व सूरजगढ़ थाने में हेड कॉन्स्टेबलो को पदोन्नति मिलने पर स्टार लगाकर मिठाइयां खिलाकर मनाई खुशियाँ ।
आज चिड़ावा डीवाईएसपी आरपी शर्मा व डीवाईएसपी विजेता जाखड़ ने चिड़ावा में दो हेड कांस्टेबल मक्खन लाल ओर प्रहलाद कुमार को स्टार लगाकर मान सम्मान किया व खुशियां व्यक्त की है l इस अवसर पर थाने परिसर में समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
सूरजगढ़ थाने से नरेश कुमार दहिया हेड कॉन्स्टेबल से ASI के पद पर हुए पदोन्नत । नरेश कुमार करीब डेढ साल से है सूरजगढ़ थाने में कार्यरत है । सूरजगढ़ थानाधिकारी विरेंद्र यादव ने स्टार लगाकर मिठाइयां खिलाकर दिया मान समान ।
सभी स्टॉफ़ गणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां ।
आज चिड़ावा डीवाईएसपी आरपी शर्मा व डीवाईएसपी विजेता जाखड़ ने चिड़ावा में दो हेड कांस्टेबल मक्खन लाल ओर प्रहलाद कुमार को स्टार लगाकर मान सम्मान किया व खुशियां व्यक्त की है l इस अवसर पर थाने परिसर में समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
सूरजगढ़ थाने से नरेश कुमार दहिया हेड कॉन्स्टेबल से ASI के पद पर हुए पदोन्नत । नरेश कुमार करीब डेढ साल से है सूरजगढ़ थाने में कार्यरत है । सूरजगढ़ थानाधिकारी विरेंद्र यादव ने स्टार लगाकर मिठाइयां खिलाकर दिया मान समान ।
सभी स्टॉफ़ गणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशियां ।
0 Comments