गुडगाँव :नवतरंग एन.जी.ओ. ने सरकारी स्कूल सेक्टर 3,5&6 सभी बच्चो को सर्दियों की लिए स्वेटर बाटे इस बारे में दिनेश वशिष्ठ अध्यक्ष आर.डबल्यू.ए सेक्टर 3,5&6 ने बताया की प्राइमरी स्कूल सेक्टर 5 मैं सभी बच्चों को नवतरंग एन.जी.ओ. टीम की तरफ़ से बच्चों को मुख्य अतिथि श्री रामफल आई.आर.एस. अधिकारी ने अपने हाथ से स्वेटर दी ओर नवतरंग एन.जी.ओ. टीम की इस कार्य की लिए सराहना भी की।सभी बच्चों ओर स्कूल के स्टाफ़ ने श्रीमती रितु चौधरी चैयरमेन नवतरंग एन.जी.ओ. ओर उनकी टीम का धन्यवाद किया।
दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर.डबल्यू.ए सेक्टर 3,5&6 ने बताया की नवतरंग एन.जी.ओ. की टीम की तरफ से उनके सेक्टर ओर गुड़गांव मैं काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिससे उनके सेक्टर का भी नाम रोशन होता है।इस कार्यकर्म में नवतरंग एन.जी.ओ. की टीम की तरफ़ से श्रीमती ऊषा यादव, सुनीता यादव, सुनीता साहरण, वन्दना वधवा, पुष्कर राज शर्मा, पवन सपरा ओर सेक्टर की काफी सारी गणमान्य महिलायें ओर लोग उपस्थित रहे।
दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर.डबल्यू.ए सेक्टर 3,5&6 ने बताया की नवतरंग एन.जी.ओ. की टीम की तरफ से उनके सेक्टर ओर गुड़गांव मैं काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिससे उनके सेक्टर का भी नाम रोशन होता है।इस कार्यकर्म में नवतरंग एन.जी.ओ. की टीम की तरफ़ से श्रीमती ऊषा यादव, सुनीता यादव, सुनीता साहरण, वन्दना वधवा, पुष्कर राज शर्मा, पवन सपरा ओर सेक्टर की काफी सारी गणमान्य महिलायें ओर लोग उपस्थित रहे।
0 Comments