दोबारा जमा होंगे नूंह के दिव्यांगों के आवेदन

धनेश विद्यार्थी, नूंह। 
जिला रैडक्रास समिति के अध्यक्ष कम उपायुक्त पंकज के मार्गदर्शन में एल्मिको नई दिल्ली और भारत पैट्रोलियम कंपनी के सहयोग से 15 नवंबर को जिला नूंह के जिन दिव्यांगों को सहायक उपकरण नहीं मिल सके, उनको 25 नवंबर को रैडक्रास भवन नूंह और 26 नवंबर को सामान्य अस्पताल, मांडीखेड़ा में जांच के बाद दिव्यांगता दूर करने वाले सहायक उपकरण आवेदन जमा कराए जाएंगे। 
रैडक्रास सचिव वाजिद अली ने बताया कि 27 नवंबर को सामान्य अस्पताल पुन्हाना में जबकि 28 नवंबर को सामान्य अस्पताल तावडू में बुजुर्गाें की ऐसी जांच के बाद जरूरत की चीजों के आवेदन जमा किए जाएंगे। 
इन जगहों पर जिले के वरिष्ठ नागरिकों (60 साल से अधिक आयु वाले) की जांच की जाएगी, जिनमें इनकी आंख, नाक, कान और गले की जांच के बाद दिव्यांगता दूर करने वाले सहायक उपकरण जैसे चश्मा, सुनने की मशीन, छड़ी, बैटरी व अन्य जरूरत की चीजों जांच के बाद दी जाएगी। सचिव ने कहा कि ऐसे उपकरण निःशुल्क दिए जाएंगे। 

Post a Comment

0 Comments