पवन वैष्णव:राजसमंद:आमेट नगर पालिका में भी इसी तरह से ही अध्यक्ष पद के लिए मतदान संपन्न हुआ और यहां पर कांग्रेस 45 साल वनवास के बाद पहली बार 17 ऐतिहासिक सीट जीत कर कैलाश मेवाड़ा को अध्यक्ष चुना। कैलाश मेवाड़ा को अपने 17 पार्षदों के वोट का समर्थन हासिल हुआ । 25 सीटों वाली आमेट नगर पालिका क्षेत्र से कांग्रेस के पहली बार 17 पार्षद जीत कर आए हैं तो वहीं भाजपा के पास सिर्फ 8 पार्षद है। पहली बार आमेट नगर पालिका में कांग्रेस का अध्यक्ष बने कैलाश मेवाड़ा को समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया । और आतिशबाजी की गई। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा ने कहा कि अब मेरा प्राथमिकता नगर का विकास का होगा और आमेट नगर को एक नई विकास की ओर ले जाऊंगा। इस मौके पर पुर्व विधायक गणेश सिंह परमार, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारिख, नगर अध्यक्ष शब्बीर बोहरा, पुर्व जिला उप प्रमुख मदन लाल गुर्जर, राजसमंद कृषि मंडी अध्यक्ष डालचन्द लवाणा, सुरेश टेलर, नारूलाल रेगर सहित सैकडो कांग्रेस समर्थक मौजूद थे। नगर पालिका में भी इसी तरह से ही अध्यक्ष पद के लिए मतदान संपन्न हुआ और यहां पर कांग्रेस 45 साल वनवास के बाद पहली बार 17 ऐतिहासिक सीट जीत कर कैलाश मेवाड़ा को अध्यक्ष चुना। कैलाश मेवाड़ा को अपने 17 पार्षदों के वोट का समर्थन हासिल हुआ । 25 सीटों वाली आमेट नगर पालिका क्षेत्र से कांग्रेस के पहली बार 17 पार्षद जीत कर आए हैं तो वहीं भाजपा के पास सिर्फ 8 पार्षद है।
पहली बार आमेट नगर पालिका में कांग्रेस का अध्यक्ष बने कैलाश मेवाड़ा को समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया । और आतिशबाजी की गई। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा ने कहा कि अब मेरा प्राथमिकता नगर का विकास का होगा और आमेट नगर को एक नई विकास की ओर ले जाऊंगा। इस मौके पर पुर्व विधायक गणेश सिंह परमार, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारिख, नगर अध्यक्ष शब्बीर बोहरा, पुर्व जिला उप प्रमुख मदन लाल गुर्जर, राजसमंद कृषि मंडी अध्यक्ष डालचन्द लवाणा, सुरेश टेलर, नारूलाल रेगर सहित सैकडो कांग्रेस समर्थक मौजूद थे।
पहली बार आमेट नगर पालिका में कांग्रेस का अध्यक्ष बने कैलाश मेवाड़ा को समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया । और आतिशबाजी की गई। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा ने कहा कि अब मेरा प्राथमिकता नगर का विकास का होगा और आमेट नगर को एक नई विकास की ओर ले जाऊंगा। इस मौके पर पुर्व विधायक गणेश सिंह परमार, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारिख, नगर अध्यक्ष शब्बीर बोहरा, पुर्व जिला उप प्रमुख मदन लाल गुर्जर, राजसमंद कृषि मंडी अध्यक्ष डालचन्द लवाणा, सुरेश टेलर, नारूलाल रेगर सहित सैकडो कांग्रेस समर्थक मौजूद थे।
0 Comments