सूरज कॉलेज की छात्रा मंजू ने किया टॉप

महेंद्रगढ़ / प्रमोद बेवल 

इन्दिरा गाँधी विश्व विद्यालय द्वारा स्नातक और स्नात्तकोत्तर परीक्षाओं के द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टरों के परिणाम घोषित किए गए जिसमें सूरज कॉलेज के विद्यार्थियों का प्रदर्शन अति सराहनीय रहा। विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर अंक प्राप्त किए जिसमें बीएससी ऑनर्स रसायनशास्त्र के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा मंजू पुत्री अभय सिंह वासी जाट सायरवास ने 91.20 प्रतिशत अंक लेकर कॉलेज को टॉप करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी कोर्स की छात्रा आशा पुत्री अजय ने 87.20 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा कुमारी आशा पुत्री संजीव ने 77.60 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। बी॰एस॰सी॰ मैडिकल चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा हेमलता पुत्री महेन्द्र ने 90.20 प्रतिशत अंक लेकर अपनी कक्षा में प्रथम प्राप्त किया। 

इसी कोर्स में दिव्या पुत्री महेन्द्र सिंह ने 80.20 व रचना राघव ने 76.00 प्रतिशत अंक लेकर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमएससी रसायन शास्त्र के चतुर्थ सेमेस्टर में रीचा आर्य पुत्री डॉ॰ बलराज आर्य ने 89.11 प्रतिशत अंक लेकर अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी कक्षा की छात्रा अन्नू पुत्री सुरेश कुमार ने 87.56 व दीपिका पुत्री धर्मबीर ने 84.67 प्रतिशत अंको के साथ क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बी॰एस॰सी॰ नॉन-मैडिकल के द्वितीय सेमेस्टर में छात्रा पूजा, मुस्कान व आशाना ने क्रमशः 84.80 प्रतिशत , 80 प्रतिशत व 79.60 प्रतिशत अंक लेकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कोर्स के चतुर्थ सेमेस्टर में प्रियंका पुत्री चन्द्रपाल ने 80.60 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम रही वहीं सपना ने 77.60 प्रतिशत के साथ दूसरा तथा संगीता ने 75.40 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

बीएससी मैडिकल द्वितीय सेमेस्टर में प्रियंका ने 87.60, नेहा ने 87.40 तथा किरण ने 87.20 प्रतिशत अंक लेकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमएससी रसायन शास्त्र के द्वितीय सेमेस्टर में छात्रा बनीता व अंशु ने 69.28 प्रतिशत अंक लेकर जहाँ संयुक्त रूप से प्रथम रही, रेनू ने 68.28 प्रतिशत के साथ दूसरा तथा कोमल व प्रीति ने 65.71 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। एमएससी भौतिकी शास्त्र के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा श्रुति पुत्री डॉ. बलराज आर्य ने 80.33, रीद्धि ने 73.00 प्रतिशत तथा संगीता ने 72.00 प्रतिशत अंक लेकर क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल किया। बी॰ कॉम चतुर्थ सेमेस्टर में छात्रा कोमल ने 84.67 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान पाया वहीं कामिनी 84 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर तथा वर्षा 82.33 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। 

बीए के विद्यार्थी भी अंक लेने में पीछे नहीं रहे। इस कोर्स के द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा खुशी ने 86.25 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं हेमलता ने 82.50 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तथा पूनम ने 80.25 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी कोर्स के चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा रेखा ने 77.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया वहीं सुषमा ने 76.50 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा रीना ने 75.50 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। 

बीएससी ऑनर्स गणित के द्वितीय सेमेस्टर में प्रीति यादव ने 64.17 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम तथा सचिन ने 62.78 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी कोर्स के चतुर्थ सेमेस्टर में मनीषा ने 65.80 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम तथा नीरज कुमारी ने 65.00 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एमएससी भूगोल द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सुमनलता ने 68.50 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के इन विद्यार्थियों के अतिरिक्त अधिकांश विद्यार्थी प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण होने में सफल रहे।
 इस अवसर पर कॉलेज के डॉयरेक्टर संदीप प्रसाद ने बताया कि कॉलेज का श्रेष्ठ परिणाम विद्यार्थियों व अध्यापकों के आपसी तालमेल व मेहनत का फल है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहते है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई देते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के परिणाम लाने व सफल होते रहने की कामना की।

Post a Comment

0 Comments