डॉक्टर वेद प्रकाश "व्यथित" को भाषा रत्न की उपाधि से सम्मानित किया

दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के छठे अखिल भारतीय साहित्य महोत्सव एवं सम्मान समारोह में हिंदी भाषा में विशेष योगदान के लिए डॉक्टर वेद प्रकाश "व्यथित" को भाषा रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया



इस समारोह में नेपाल से त्रिभवन विश्वविद्यालय के प्रो. देवी पंथी भी पधारे थे समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष प्रो. गोविंद प्रसाद शर्मा तथा राम किशोर उपाध्यायतथा ओम प्रकाश शुक्ल के साथ ही काफी गणमान्य लोगो ने भाग लिया  

Post a Comment

0 Comments