केमिकल से सिंथेटिक दूध बनाने के कारखाने का पर्दाफाश, आरोपी को किया गिरफ्तार

मिलावट के विरुद्ध पुलिस का महा अभियान जारी ।

केमिकल से सिंथेटिक दूध बनाने के कारखाने का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार । जयपुर- खाद्य पदार्थ में मिलावट के विरुद्ध जयपुर ग्रामीण पुलिस ने एक ओर बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंथेटिक दूध बनाने के कारखाने का पर्दाफाश कर 500 लीटर सिंथेटिक दूध, केमिकल की बोतल, सोयाबीन तेल, पाउडर के कट्टे व मशीन जब्त कर 1 मुलजिम को गिरफ्तार किया है। 
      पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण  श्री शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध ग्रामीण पुलिस का महा अभियान जारी है। जिसके अंतर्गत जयपुर ग्रामीण क्राइम ब्रांच व सामोद पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सामोद थाना इलाके के गांव चिथवाड़ी में सिंथेटिक दूध बनाने का कारखाना पकड़ा है। क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस ने मौके से 500 लीटर सिंथेटिक दूध पाउडर के 3 कट्टे, 50 लीटर हाइड्रोपर ऑक्साइड केमिकल, 2 टिन सोयाबीन तेल व मिनी चिलिंग प्लांट जप्त कर मुलजिम अशोक डागर पुत्र मोहन जाट (22) निवासी पूरक्या की ढाणी, चिथवाडी जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध भारतीय दंड संहिता व खाद्य अपमिश्रण एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
     श्री शर्मा ने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने एवं मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के अभियान में एएसपी मुख्यालय जयपुर ग्रामीण श्रीमती सुरेश चौधरी के निर्देशन में यह छठी बड़ी कार्रवाई है। इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक श्री रजत विश्नोई  व स्पेशल टीम के प्रभारी एएसआई श्री हेमराज मीणा की टीम व सामोद थाना पुलिस की टीम शामिल थी।

Post a Comment

0 Comments