अजमेर :टीम अजेयभारत :आज के आधुनिक युग में जहां एक तरफ युवा तरुणाई पर संवेदनहीन होने का प्रश्न चिह्न लगता जा रहा है, वही दूसरी तरफ आज भी कई युवा ऐसे है जो इस तकाजे को गलत साबित करते है। कुछ ऐसी ही पहल की है केकड़ी कस्बे के एक युवा भामाशाह ने, जिन्होंने अपनी युवा टोली के साथ गुप्तदान के रूप में निकटवर्ती ग्राम मण्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत जरूरतमन्द बच्चों के अभिभावकों, गांव की विधवा महिलाओं व अनाथ लोगों को कम्बल वितरित किए।
युवा भामाशाह ने कम्बल वितरीत कर उन अभिभावकों को यह एहसास दिलाया कि समाज में मानवता खत्म नही हुई है और आज भी समाज में एक-दूसरे के दर्द को महसूस करने वाले लोग मौजूद है। जिन अभिभावकों को कम्बल मिला वे काफी खुश नजर आए। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक संस्थाप्रधान दिनेश वैष्णव व लाभान्वित लोगों ने गुप्तदान के रूप में कम्बल भेंट करने वाले युवा भामाशाह की इस पहल की सराहना की।
इस दौरान विद्यालय के कार्यवाहक संस्थाप्रधान दिनेश वैष्णव, विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष शंकरलाल जाट, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवरलाल चौधरी, युथ क्लब के अध्यक्ष दिलराज जाट, घीसालाल गुर्जर, राजेश चौधरी, मोनू चौहान, आनन्द सैनी, अध्यापिका रीना कुमारी, सुनिता चौधरी, कीर्ति परिहार, शबाना बानो, रामघनी मीणा, मीरादेवी बैरवा, भंवरीदेवी, मधुदेवी वैष्णव, कालू बागरिया, रतन बैरवा, कानाराम बैरवा, रामनारायण बागरिया, घीसालाल बागरिया, सुवालाल, राजीदेवी बैरवा, नन्दलाल दरोगा, सुगनीदेवी बैरवा व पारसी देवी दरोगा सहित कई ग्रामवासी भी उपस्थित थे।
युवा भामाशाह ने कम्बल वितरीत कर उन अभिभावकों को यह एहसास दिलाया कि समाज में मानवता खत्म नही हुई है और आज भी समाज में एक-दूसरे के दर्द को महसूस करने वाले लोग मौजूद है। जिन अभिभावकों को कम्बल मिला वे काफी खुश नजर आए। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक संस्थाप्रधान दिनेश वैष्णव व लाभान्वित लोगों ने गुप्तदान के रूप में कम्बल भेंट करने वाले युवा भामाशाह की इस पहल की सराहना की।
इस दौरान विद्यालय के कार्यवाहक संस्थाप्रधान दिनेश वैष्णव, विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष शंकरलाल जाट, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवरलाल चौधरी, युथ क्लब के अध्यक्ष दिलराज जाट, घीसालाल गुर्जर, राजेश चौधरी, मोनू चौहान, आनन्द सैनी, अध्यापिका रीना कुमारी, सुनिता चौधरी, कीर्ति परिहार, शबाना बानो, रामघनी मीणा, मीरादेवी बैरवा, भंवरीदेवी, मधुदेवी वैष्णव, कालू बागरिया, रतन बैरवा, कानाराम बैरवा, रामनारायण बागरिया, घीसालाल बागरिया, सुवालाल, राजीदेवी बैरवा, नन्दलाल दरोगा, सुगनीदेवी बैरवा व पारसी देवी दरोगा सहित कई ग्रामवासी भी उपस्थित थे।
0 Comments