झुंझुनूं के युवक की जयपुर में हुई मौत ।
हरमाड़ा थाना क्षेत्र के राजावास इलाके के एक मकान में लगी आग । अज्ञात कारणों के चलते लगी आग । आगजनी की इस घटना में झुंझुनूं निवासी मुकुल सिंह की हुई मौत । जिस वक्त आग लगी उस वक़्त मुकुल सिंह चारपाई पर मकान में सो रहा था । म्रतक का शव भी चारपाई पर जला हुआ मिला, जलने की वजह से हो चुकी थी मौत । म्रतक के शव को रखवाया कांवटिया हस्पताल की मोर्चरी में ।
पुलिस कर रही है आग लगने के कारणों की जाँच ।
0 Comments