अपने ही घर के चार सदस्यों का मर्डर करने वाले हत्यारे को किया गिरफ्तार
जयपुर- झालावाड़ जिले की सुनेल पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पत्नी और तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर फरार हुए आरोपी को कोटा से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक झालावाड़ श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि 8 अक्टूबर को थाना सुनेल क्षेत्र के गाव ढॉबला खिंची में पत्नी और तीन बच्चों की निर्मम हत्या कर आरोपी शाकिर हुसैन फरार हो गया था। आरोपी के बड़े भाई श्री इकबाल हुसैन की सूचना पर प्रकरण दर्ज कर कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वृताधिकारी पिडावा श्री कैलाश चन्द व वृताधिकारी भवानीमण्डी श्री राजेश मेश्राम के सुपरविजन व थानाधिकारी सुनेल जितेन्द्र सिहं के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की।
श्री जोशी ने बताया कि गठित टीम ने तलाश के दौरान कोटा पुलिस व साईबर सैल कोटा की सहायता से वाछिंत मुलजिम शाकीर (46) को एम.बी.एस अस्पताल कोटा के पास चाय की थडी से गिरफ्तार किया गया ।
जयपुर- झालावाड़ जिले की सुनेल पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पत्नी और तीन मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर फरार हुए आरोपी को कोटा से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक झालावाड़ श्री राममूर्ति जोशी ने बताया कि 8 अक्टूबर को थाना सुनेल क्षेत्र के गाव ढॉबला खिंची में पत्नी और तीन बच्चों की निर्मम हत्या कर आरोपी शाकिर हुसैन फरार हो गया था। आरोपी के बड़े भाई श्री इकबाल हुसैन की सूचना पर प्रकरण दर्ज कर कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर वृताधिकारी पिडावा श्री कैलाश चन्द व वृताधिकारी भवानीमण्डी श्री राजेश मेश्राम के सुपरविजन व थानाधिकारी सुनेल जितेन्द्र सिहं के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की।
श्री जोशी ने बताया कि गठित टीम ने तलाश के दौरान कोटा पुलिस व साईबर सैल कोटा की सहायता से वाछिंत मुलजिम शाकीर (46) को एम.बी.एस अस्पताल कोटा के पास चाय की थडी से गिरफ्तार किया गया ।
0 Comments