रेवाड़ी फोटो 4: एसआई सुनीता देवी।
धनेश , रेवाड़ी।
जिला रेवाड़ी के तहत आने वाले पुलिस थानों एवं चैकियों में जवानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं एवं उनकी परेशानियों को लेकर प्रधान लिपिक पद पर तैनात एसआई सुनीता ने जवानों से उपलब्ध सुविधाओं एवं समस्याओं को लेकर बात की। बता दें कि बीते दिनों पुलिस कल्याण गोष्ठी में पुलिस के जवानों को थानों एवं चैकियों में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर काफी शिकायतें आई। इनके जमीनी और व्यावाहरिक निरीक्षण के लिए एसपी नाजनीन भसीन ने उक्त एसआई सुनीता को मौके पर जाकर समीक्षा करने के आदेश दिए। उन्होंने इस विषय में अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है और जल्द एसपी के सम्मुख रखेंगी। उसकी आधार पर पुलिस जवानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
0 Comments