चालक से पिकअप लूटकर ले जाने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

पुलिस ने चालक के साथ मारपीट कर पीकअप लूट की घटना का खुलासा, दो को बापर्दा किया गिरफ्तार
     
चुरू जिले की साण्डवा पुलिस ने पिकअप चालक से लूट एवं मारपीट की घटना का खुलासा कर सोमवार को दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
   पुलिस अधीक्षक चूरू सुश्री तेजस्वनी गौतम ने बताया कि थाना लाडनूं जिला नागौर निवासी पिकअप के चालक तुलछाराम जाट ने साण्डवा पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 8 जुलाई,2019 की शाम को दो अज्ञात व्यक्ति परावा जाने हेतु बैठे थे। रास्ते मे सुनसान रोही इलाके में उन्होंने मारपीट कर पीकअप लूट ली ।
     सुश्री गौतम ने बताया कि घटना के खुलासे हेतु अति. पुलिस अधीक्षक सुजानगढ श्री सीताराम माहिच व वृताधिकारी सुजानगढ श्री नरेन्द्र शर्मा के निकट सुपरविजन में थाना साण्डवा से थानाधिकारी श्री मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
   उन्होंने बताया कि गठित टीम ने सोमवार को घटना में शामिल थाना जसरासर जिला बीकानेर निवासी मुल्जिम श्रवण जाट (20) व कैलाश जाट (21) को बापर्दा गिरफ्तार किया।
     सुश्री गौतम ने बताया कि गिरफ्तार मुल्जिम श्रवण के विरूद्व पूर्व में भी बीकानेर के नोखा थाने में मारपीट का आपरधिक प्रकरण दर्ज है।

Post a Comment

0 Comments