सूरजगढ़ थाना पुलिस ने शराब माफियों पर कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के साथ एक को पकड़ा ।
झुंझुंनू जिले की सुरजगढ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक आईपीएस गौरव यादव के निर्देशन में व वृताधिकारी आरपीएस रघुवीर प्रसाद के सुपरविजन में सुरजगढ़ थाना अधिकारी वीरेन्द्र सिंह के द्वारा गठित थाना टीम ने शराबमाफियो पर लगातार कार्यवाही की का रही है ।
गठीत टीम ने कार्यवाही करते हुए मुखबीर खास की सुचना पर गाँव जीणी से आरोपी जयसिंह जाट पुत्र ताराचन्द जाति जाट उम्र 38 वर्ष निवासी अगवाना खुर्द थाना क्षेत्र सुरजगढ द्वारा अपने कब्जे में रखकर बेचता पाया जाने पर 48 पावे ढोला मारू देशी शराब सहित किया गिरफ्तार ।
सुरजगढ़ थानाधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जयसिंह जाट को धारा 19/54 राज0 अधि0 1950 के तहत गिरफ्तार कर न्यायलय में किया पेश । जहाँ से न्यायलय ने आरोपी को भेजा जेल ।
इसी तरह कार्यवाही करते हुए गाँव जाखोद में व खेदड़ीयो की ढाणी में भी शराब माफियो पर कार्यवाही की गई और अवैध शराब को जब्त किया गया लैकिन आरोपी अंधरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे ।
आरोपियों की धरपकड अभी जारी है ।
0 Comments