लोनी बॉर्डर पुलिस ने अवैध रूप से तार ले जाते तीन को किया गिरफ्तार

यशपाल कसाना:गाज़ियाबाद: लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने अवैध तार ले जा रहे तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस ने एक कंटेनर दो छोटे हाथी ट्रक  अवैध रूप से ले जलाने के लिए ले जाए जा रहे तार बरामद किया है  बेहटा हाजीपुर में प्रदूषण के चलते मंगलवार को जिलाधिकारी और एसएसपी ने उपजिलाधिकारी और पुलिस को निर्देश देते हुए कहा था।कि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। अधिकारीयों के निर्देश का पालन करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि  बुधवार सुबह लगभग 4 बजे  पुलिस बेहटा पुलिया पर चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से एक कंटेनर दो छोटे हाथी आते हुए दिखाई दिये। पुलिस ने  जैसे ही उन्हें चेकिंग के लिए रोका तो देखा कि तीनों टेंपो में अवैध तार भरा हुआ था और   तीनों अभियुक्त तार जलाने के लिए ले जा रहे थे| पुलिस ने तुरंत तीनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया| अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने दो छोटे हाथी व एक कंटेनर 23 कुंटल तार बरामद किया गया है।  पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम  दाल चंद पुत्र रतीराम निवास बागराणप मुखिया गेट शाकिर पुत्र मोमिन निवासी गड्ढे वाली मस्जिद के पास रहमान पुत्र गफ्फार निवासी संजय कॉलोनी गोकलपुरी दिल्ली बताया है पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments