जयपुर यातायात पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा में चाक चौबंद शराबी ड्राइवर का लाइसेंस किया निलंबित ।

अब पर्यटकों की सुरक्षा में चाक चौबंद हो चुकी है जयपुर की यातायात पुलिस ।
जयपुर- टूरिस्ट बस चालक शराब के नशे में चला रहा था बस ।
शराब पीकर पर्यटकों की जान जोखिम में डाल रहे टूरिस्ट बस चालक पर यातायात पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही । आंध्र प्रदेश से जयपुर भ्रमण के लिए आया था पर्यटकों का एक दल। संजय सर्किल पर तैनात उपनिरीक्षक माधोसिंह व कानी अर्जुन को बस चालक की दिखाई दी लापरवाही । जिस पर बस रुकवाकर चालक की गई कार्यवाही गई । बस चालक का किया ब्रेथ टेस्ट तो सामने आया कि चालक ने पी रखी थी शराब ।
चालक पर लाइसेंस निलंबित की कार्यवाही कर यातायात पर्यटकों के लिए की गई दूसरी बस की व्यवस्था ।
चालक का लाइसेंस होगा तीन माह के लिए निलंबित । टूरिस्ट दल ने यातायात पुलिस को दिया धन्यवाद
डीसीपी ट्रेफिक ने दी शाबाशी व दिया जाएगा रिवॉर्ड ।

Post a Comment

0 Comments