रिश्वतखोर पटवारी ने बेचा सात हजार में ईमान एसीबी ने रंगे हाथों दबोचा ।

झुझुनू जिले में सिंघाना तहसील के निकट मांकड़ो गांव का पटवारी संदीप कुमार चढ़ा एसीबी के हत्थे ।


आरोपी संदीप कुमार पुत्र बृजमोहन जाति जाट उम्र 29 वर्ष निवासी किठाना को किया ट्रैप आरोपी संदीप कुमार ने परिवादी सुनील कुमार पुत्र ताराचंद जांगिड़ उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 सिंघाना से उसके पैतृक जमीन की नपती करवाने की कार्रवाई करने के लिए 7000 रुपये की मांगी थी रिश्वत जिसको लेकर ₹3000 पटवारी को दिए गए थे शेष 4000 की राशि आज देने की बात थी जिसको रंगे हाथ से गिरफ्तार किया गया झुंझुनू एसीबी ने भ्रष्टाचार करने वाले  पटवारी को धर दबोचा
झुंझुनू एसीबी सीआई सबीर खान ने की बड़ी कार्रवाई ।

🔴कोटा: कोटा ACB ने की झालावाड़ में बड़ी कार्रवाई

दूसरी अन्य कार्यवाही करते हुए कोटा एसीबी की टीम ने आबकारी निरीक्षक को दबोचा ।
 कोटा के झालावाड़ में आबकारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को 50,000 की रिश्वत लेते हुए कोटा एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा । दलाल के जरिए मांग रहा था रिश्वत, ACB ने दलाल को भी किया गिरफ्तार । ACB एएसपी प्रेरणा शेखावत ने की कार्रवाई।

Post a Comment

0 Comments