निजी स्कूल बस की लापहरवाही के चलते बाइक सवार की टकराने से हुई मौत
झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में एक निजी स्कूल बस की चपेट में आने 22 वर्षीय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। स्कूल बस एमडी सी.सै. स्कूल की बताई जा रही है बस पर एमडी सी.सै. स्कूल का बैनर भी लगा हुआ है। हादसे का शिकार युवक शुभम सैनी (22) चिड़ावा बड़ौदा बैंक के असिस्टेंट गोपीराम सैनी का बड़ा बेटा था। युवक अपने पिता को लेने बाइक से शाम 4 बजे घर से बैंक के लिए वार्ड 14 में नेहरू बाल मंदिर स्कूल के पास गली में सत्संग भवन के पास स्थित घर से निकला था। घर से कुछ दूरी चलने पर कच्चे रास्ते से अचानक एमडी स्कूल की बस आई और युवक को कुचलते हुए निकल गई। हादसे में युवक का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर उपस्थिति लोगों के अनुसार चालक द्वारा लापरवाही से बस चलाने के कारण हुआ हादसा । स्कूल बस की हालत भी काफी कंडम बताई जा रही है। हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। कल सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम ने हाल ही डिस्पोजल फैक्ट्री लगाई थी। शुभम और उसके छोटे भाई की सगाई भी हो चुकी है। शुभम के पिता गोपीराम का कुछ समय पूर्व ही किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। अचानक हादसे में युवक की मौत से परिवार सदमे में है। सूचना मिलते ही मोर्चरी के पास भीड़ लग गई।
0 Comments