धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
जिले की थाना खोल पुलिस ने एक दिन में दो बाइक चुराने वाले दो बाइक चोरों को काबू करने के साथ इनसे चोरीशुदा बाइकें भी बरामद कर ली हैं। इनकी पहचान गांव चित्ता डुंगरा निवासी नरेश और परवीन के रूप में हुई। दोनों को आज अदालत में पेश कर दिया गया। एसएचओ खोल संजय कुमार ने बताया कि इन आरोपियों ने अपने गांव के राजेश और अजीत की बाइकें चुरा ली थी। राजेश की बाइक गांव में ही पिंटू की दुकान के बाहर खड़ी थी, जिसे नरेश ने चुराया जबकि अजीत की बाइक आरोपी प्रवीन ने उसके घर के बाहर से चुराई। पुलिस ने राजेश की शिकायत पर वाहन चोरी का केस दर्ज किया। जांच के बाद वाहन चोरी की दोनों वारदातों को सुलझा लिया गया। इनके कब्जे से चोरीशुदा दोनों बाइकें भी बरामद हो गई हैं। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
--------------------
0 Comments