पवन वैष्णव:अजमेर:आमेट:
नगरपालिका मण्डल आमेट के चुनाव को लेकर गुरूवार दोपहर को बडी संख्या मे कांग्रेस कार्यकत्ताओं की मौजूदगी मे मंहत सिताराम दास महाराज ने नगर के लक्षमीबाजार स्थित महावीर काम्प्लेक्स मे प्रवेश मुख्य द्रार पर श्री फल फोड फिता काट मां सरस्वती एवं चारभुजा नाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घघाटन किया। वही नाम वापसी के प्रथम दिन विभिन्न वाडों के तीन प्रत्याशीयो ने अपना नामांकन पत्र पुन.उठा लिया है।
उद्घघाटन के पश्चात आयोजित समारोह मे मंच पर उपस्थित वक्ताओं ने सभी कार्यकत्ताओं से आव्हान किया की वह एक जूट होकर आपसी मनमुटाव त्याग इस बार नगरपालिका मण्डल के सभी वाडं भारी मतों से विजयी कर आमेट मे पहली बार कांग्रेस का बोडं बनवायें।वक्ताओं ने कहा की राज्य मे सरकार कांग्रेस की है।
इसलिए आप कडी से कडी मिलवाकर आमेट क्षेत्र मे विकास के कार्य करवायें।
समारोह मे पीसीसी सदस्य हरिसिह राठौड,आमेट ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारिक,नगर अध्यक्ष शब्बीर बौहरा,पूर्व चेयरमैन केलाश मेवाडा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन लाल चैचाणी, देवेन्द्र कच्छारा, इन्द्रमल गेलडा, गोपाल जोशी,पूर्व नगर अध्यक्ष ललित गेलडा, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शराफत हुसैन फोजदार, पूर्व जिला उप प्रमुख मदनलाल गुर्जर,आजाद शाह,मीरू खांन मंसुरी, आदि बडी संख्या मे पाट़ीं कार्यकत्ता उपस्थित थे।
वही दुसरी चुनाव निर्वाचन अधिकारी कालुराम खौड ने बताया की प्रत्याशी नाम वापसी के प्रथम दिन वाडं नं.6 से विनोद सैठ,वाडं 13 से फरीदा बानु व वाडं 25 से मांगीलाल भोई ने अपना नामांकन पत्र पुन.उठा लिया है। शुक्रवार निधारित समय तक नाम वापसी का समय है।
नगरपालिका मण्डल आमेट के चुनाव को लेकर गुरूवार दोपहर को बडी संख्या मे कांग्रेस कार्यकत्ताओं की मौजूदगी मे मंहत सिताराम दास महाराज ने नगर के लक्षमीबाजार स्थित महावीर काम्प्लेक्स मे प्रवेश मुख्य द्रार पर श्री फल फोड फिता काट मां सरस्वती एवं चारभुजा नाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चुनावी कार्यालय का विधिवत उद्घघाटन किया। वही नाम वापसी के प्रथम दिन विभिन्न वाडों के तीन प्रत्याशीयो ने अपना नामांकन पत्र पुन.उठा लिया है।
उद्घघाटन के पश्चात आयोजित समारोह मे मंच पर उपस्थित वक्ताओं ने सभी कार्यकत्ताओं से आव्हान किया की वह एक जूट होकर आपसी मनमुटाव त्याग इस बार नगरपालिका मण्डल के सभी वाडं भारी मतों से विजयी कर आमेट मे पहली बार कांग्रेस का बोडं बनवायें।वक्ताओं ने कहा की राज्य मे सरकार कांग्रेस की है।
इसलिए आप कडी से कडी मिलवाकर आमेट क्षेत्र मे विकास के कार्य करवायें।
समारोह मे पीसीसी सदस्य हरिसिह राठौड,आमेट ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पारिक,नगर अध्यक्ष शब्बीर बौहरा,पूर्व चेयरमैन केलाश मेवाडा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन लाल चैचाणी, देवेन्द्र कच्छारा, इन्द्रमल गेलडा, गोपाल जोशी,पूर्व नगर अध्यक्ष ललित गेलडा, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शराफत हुसैन फोजदार, पूर्व जिला उप प्रमुख मदनलाल गुर्जर,आजाद शाह,मीरू खांन मंसुरी, आदि बडी संख्या मे पाट़ीं कार्यकत्ता उपस्थित थे।
वही दुसरी चुनाव निर्वाचन अधिकारी कालुराम खौड ने बताया की प्रत्याशी नाम वापसी के प्रथम दिन वाडं नं.6 से विनोद सैठ,वाडं 13 से फरीदा बानु व वाडं 25 से मांगीलाल भोई ने अपना नामांकन पत्र पुन.उठा लिया है। शुक्रवार निधारित समय तक नाम वापसी का समय है।
0 Comments