सुरजगढ़ थाना क्षेत्र के काशनी में हुई फ़ायरिंग के मुख्य दो आरोपीयो को किया गिरफ्तार ।

Ramesh Ramawat सुरजगढ़ गाँव काशनी मे 21 अक्टूबर को जमीनी विवाद में हुई फायरिंग के दो मुख्य आरोपी दीपक ओर अतुल को किया गिरफ्तार ।
सूरजगढ़ पुलिस को मिली कामयाबी । झुंझुंनू जिले के काशनी में हुई गोलीबारी की वारदात के बाद आरोपियों की तलाश में गिरफ्तारी हेतु श्रीमान आईपीएस गौरव यादव पुलिस अधीक्षक झुंझुनू के निर्देशानुसार श्रीमान नरेंद्र मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनू व आरपीएस वरताधिकारी चिड़ावा रघुवीर प्रसाद शर्मा के निकटतम सुपर विजन में सूरजगढ़ थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिस पर आज दिनांक 7 नवंबर को वांछित आरोपी दीपक व अतुल को हरियाणा के लोहारू से गिरफ्तार किया गया आरोपियों से पूछताछ की जा रही है वारदात में काम में लिए गए थे हथियारों की ही बरामदगी के जल्द ही प्रयास किए जा रहे हैं
जिले सुरजगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव काशनी मे 21 अक्टूबर को जमीनी विवाद में हुई फायरिंग के मुख्य दो आरोपी दीपक ओर अतुल को आज लुहारु से किया गिरफ्तार
21 अक्टूबर को रात्रि के समय जमीनी विवाद को लेकर हुई फायरिंग में घायल होकर झुंझुंनू राजकीय BDK अस्पताल में भर्ती घायलों में से सुखबीर पुत्र मोतीराम जाति जाट उम्र 60 साल ने निवासी कासनी थाना सुरजगढ़ ने पर्चा बयान दिया था कि मैं कासनी का रहने वाला हूं मैंने खेत में मकान बना रखा है 21 अक्टूबर की शाम को मैं और मेरे घरवाले खाना बनाकर सो रहे थे रात्रि करीब 10:30 बजे घर के पीछे की साइड से अचानक फायर होने की आवाज सुनाई थी तब मेरे घर से मैं ओर मेरा पुत्र शिव कुमार, कविता मोहित वह आशीष तथा मेरे घर पर काम करने वाला मजदूर धर्मवीर उर्फ रामकुमार जाति मेघवाल निवासी हम सब ने देखा बाहर घर के पीछे की तरफ जो नया बोरिंग का काम कर रहे थे वहां पहुंचे तो सामने से ट्रैक्टर लेकर सुधासुख पुत्र मोजीराम, श्रीमती कृष्णा पत्नी सुधासुख सुपुत्र सदा सुखी, शर्मिला, दीपक जाट तथा अतुल जाति जाट निवासी जिला दादरी व सात आठ अन्य व्यक्तियों के हाथों में लाठी कुल्हाड़ी लेकर मेरे खेत में आए दीपक के हाथों में बंदूक थी तथा अतुल के हाथों में पिस्टल थी जिसने हवाई फायर किया और हमें गालियां देने लगा उसके बाद दीपक ने हमारे ऊपर 45 फायर किए जिसमें फायर के छर्रे में मेरे पुत्र शिव कुमार रोहित मोहित चौहान के पैरों और हाथों पर लगे ।
टीम में निम्न शामिल रहे ।
सूरजगढ़ थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव ओर उनके साथ  उनकी टीम मे सुधीर कुमार, धर्मवीर, महेन्द्र सिंह और नवीन कुमार शामिल रहे ।

Post a Comment

0 Comments