झुंझुंनू जिले की बगड़ पुलिस ने दो स्थाई वारंटीयो को किया गिरफ्तार ।

बगड़ पुलिस ने दो स्थाई वारंटीयो को किया गिरफ्तार । जिसमे एक आरोपी एससी एसटी एक्ट में 2013 से फरार चल रहा था ।

झुंझुंनू- तीन नवम्बर बीती रात्रि के दौरान झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशानुसार डीवाईएसपी झुंझुनू ग्रामीण नीलकमल मीणा के सुपरविजन में बगड़ थानाधिकारी इन्द्रप्रकाश के द्वारा गठित टीम सुभाष लांबा हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल रूपेन्द्र, धर्मपाल ने पुलिस थाना बगड के मुकदमा नम्बर 181/08 धारा 452, 354, 323, 341, 427 भारतीय दंड संहिता व एससी एसटी एक्ट में 2013 से फरार स्थाई वारंटी अजेन्द्र सिंह पुत्र रामकुमार निवासी नंदा का बास थाना हमीरवास चूरु को उदावास बस स्टैण्ड से किया गिरफतार ।
इसी क्रम में एक अन्य स्थाई वारंटी छितरमल पुत्र थाना राम निवासी देसूसर को भी आज पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Post a Comment

0 Comments