Head constable sent obscene video to woman neta of youth congress
Head constable ने Youth Congress की वरिष्ठ महिला पदाधिकारी को भेजे अश्लील फोटो-वीडियो
राजनगर थाने में एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही जांच
हैड कांस्टेबल ने युवक कांगे्रस की वरिष्ठ महिला पदाधिकारी को भेजे अश्लील फोटो-वीडियो
राजसमंद- प्रदेश युवक कांगे्रस (State youth congress) की वरिष्ठ पदाधिकारी की फेसबुक (Facebook) व मैसेंजर पर अश्लील फोटो, वीडियो व मैसेज भेजने पर राजसमंद के हैड कांस्टेबल पर आईटी एक्ट में राजनगर थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है। पीडि़ता ने फेसबुक व मैंसेजर का रिकॉर्ड पेश किया है।
पुलिस के अनुसार बी विंग, इन्द्रप्रस्थ कॉम्पलेक्स राजनगर निवासी प्रदेश युवक कांगे्रस की वरिष्ठ महिला पदाधिकारी ने हैड कांस्टेबल रामेश्वर मीणा के विरुद्ध रिपोर्ट दी। आरोप है कि उसकी फेसबुक व मैसेंजर आईडी पर हैड कांस्टेबल (Head constable) रामेश्वर मीणा द्वारा आई लव यू, मिस यू का मैसेज और अद्र्धनग्न फोटो व अश्लील वीडियो भेजे गए। साथ ही आरोपी हैड कांस्टेबल उसके मोबाइल पर कॉल करने के लिए दबाव बना रहा है। आए दिन अश्लील मैसेज भेज कर उसे परेशान व प्रताडि़त किया जा रहा है। इससे उसकी लज्जा भंग हो रही है। पीडि़ता ने चेतावनी दी कि अगर आरोपी हैड कांस्टेबल को तत्काल निलंबित करते हुए सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो उनके खिलाफ युवक कांगे्रस द्वारा आंदोलन किया जाएगा। पीडि़ता जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण के समक्ष पेश हुई। एसपी के निर्देश पर राजनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया।
प्रकरण दर्ज, जांच शुरू
युवती के सोशल मीडिया एकाउंट व मैसेंजर पर आपत्तिजनक मैसेज, अद्र्धनग्न तस्वीरें व अश्लील वीडियो भेजने पर हैड कांस्टेबल के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया। प्रकरण की समग्र पहलुओं से गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी- प्रवीण टांक, वृत निरीक्षक पुलिस थाना राजनगर
0 Comments