बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियो पर गिरेगी गाज, लोनी विधायक :नंदकिशारे गुर्जर

महिला द्वारा कनेक्शन के बदले घूस मांगने की ट्वीटर पर मांगी गई मदद पर  रामपार्क बिजली घर पहुंचे विधायक - नंदकिशोर गुर्जर

विधायक ने दी सभी विभाग को चेतावनी कहा सुधर जाए वरना सबकी अगली पोस्टिंग होगी ‘डासना जेल’

यशपाल कसाना: गाजियाबाद : लोनी  विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा बिजली विभाग के भ्रष्टाचार को लेकर की जा रही कार्रवाई के बावजूद विभाग का भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रामपार्क बिजली विभाग के आफिस का है जहां बिजली कनेक्शन के नाम पर दो महिलाओं से 6 हजार रूपए की डिमांड की गई। महिला ने बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा हुई बातचीत को ट्वीटर पर अपलोड कर विधायक से मदद मांगी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने संज्ञान लेकर बिजली घर का औचक निरीक्षण किया और महिला से बातचीत कर शिकायत को सही पाने पर महिला को पैसे वापस दिलाने का आश्वासन एवं आरोपियो को जेल पहुंचाने की बात कहीं। विधायक ने पूरे घटनाक्रम से जिलाधिकारी को अवगत करवाया। 

रामपार्क बिजली घर में सोमवार को विधायक नंदकिशोर गुर्जर के आने की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के आरोपी कर्मचारी और अधिकारी दीवार कूद कर भाग गए।  अधिकारियों और कर्मचारियों का काफी इंतजार किया लेकिन कोई भी कर्मचारी लौट कर नहीं आया। इस दौरान बिजली उपभोक्ताओं से विधायक ने बातचीत की जिसमें चौंकाने वाले तथ्यों के अतिरिक्त दर्जनों शिकायतें मिली।

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी गाजियाबाद से की जिलाधिकारी ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कार्रवाई की बात कहीं।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ अन्य विभाग को भी चेतावनी देते हुए कहा कि रोज मेरे आवास पर होने वाली जनसुनवाई के दौरान हर विभाग के बारे में फीडबैक लिया जाता है जिसमें ज्ञात हुआ कि बिजली विभाग तो भ्रष्टाचार की गंगोत्री में आकंठ डूबा है।

उपभोक्ताओं का इस हद तक शोषण किया जा रहा है  जो बिजली का कनेक्शन सौभाग्य योजना के तहत मुफ्त में दिया जा रहा है और 1800 कुछ रूपये में सामान्य लोगों को मिलता है। उसके लिए भी 5 हजार से  10 हजार रूपये तक की मांग की जा रही है जिनके घर में 1 पंखा और लाईट है उनको 20 हजार से लेकर लाख-लाख रूपये के बिल भेजे जा रहे है। जनता में असंतोष फैलाकर सपा-बसपा की विचारधारा वाले अधिकारी व कर्मचारी प्रदेश की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का षडयंत्र कर रहे हैं जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बिजली के क्षेत्र में प्रदेश सरकार केे उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व और यशस्वी मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में एतिहासिक कार्य किया है लेकिन जो अधिकारी-कर्मचारी पारदर्शिता से कार्य नहीं करना चाहते है । उनके लिए लोनी में कोई जगह नहीं है। सभी भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट बनाई जा रही और जनता एवं हमारी स्टिंग टीम लगातार हमें साक्ष्य भी उपलब्ध करवा रही है। कुछ दिन पहले ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने अर्कमण्य अधिकारियों को जबरन रिटायर पर भेजा है बल्कि हम रिटायर पर भेजने के अतिरिक्त इनकी आजीवन पोस्टिंग डासना जेल में हो, इसका भी प्रबंध करने वाले है। इसी क्रम में प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा जी ने बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाने को लेकर सीओ से  बातचीत भी की है।

लोनी में किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार करने वाले और जनता जर्नादन से दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। सभी विभागों पर हमारी लगातार नजर है।

Post a Comment

0 Comments