दांतारामगढ़ में खुलेगा एडीजे न्यायालय, आमजन व अधिवक्ताओं ने मनाई खुशियां

प्रदीप सैनी (संवाददाता) उपखंड मुख्यालय पर एडीजे न्यायालय की स्वीकृति मिलने पर आमजन व अधिवक्ताओं ने मनाई खुशियां

सीकर जिले के दांतारामगढ़ उपखंड मुख्यालय पर एडीजे न्यायालय की स्वीकृति जारी कर दी गई हैं। इसी के साथ श्रीमाधोपुर के अपर जिला न्यायाधीश मनोज कुमार सोनी को दांतारामगढ़ का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया हैं। नई नियुक्ति तक मनोज कुमार सोनी दांतारामगढ़ के अपर न्यायाधीश का कार्यभार संभालेंगे। दांतारामगढ़ में एडीजे कोर्ट शुरू होने पर अधिवक्ताओं के साथ ही आमजन ने भी खुशी जाहिर की हैं। दांतारामगढ़ में एडीजे न्यायालय शुरू होने पर अब परिवारों को सीकर नहीं जाना पड़ेगा।
दांतारामगढ़ के वकीलों ने लगाए जमकर ठुमके, जताई खुशियाँ
दांतारामगढ़ में एडीजे कोर्ट खुलने पर दांतारामगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने खुशी मनाई। इस दौरान मिठाई बांटी व डीजे पर जमकर डांस किया। एडीजे कोर्ट का अधिवक्ताओं के साथ परिवादियों को भी लाभ मिलेगा। एडीजे न्यायालय में न्याय पाने के लिए अब सीकर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इससे समय व धन दोनों की बचत होगी। इस अवसर पर दांतारामगढ़ बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments