महिला वकील को फीस ना देनी पड़े इसलिए पत्रकार ने लगाया ये इलज़ाम


गुरुग्राम :शहर के नामी समाचार पत्र के पत्रकार रशपाल सिंह भारद्वाज द्वारा अपने खिलाफ महिला पत्रकार के द्वारा किये सेक्सुअल हराशमेंट के केस में एफआईआर होने पर कोर्ट से अग्रिम जमानत के लिए एक नामी महिला वकील नीलम सिंह को हायर किया लेकिन जमानत माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से मिलने के बाद जब महिला वकील ने अपनी फीस मांगी तो उसने महिला वकील नीलम सिंह के फ़ोन कॉल उठाना बंद कर दिया और अपनी पत्नी के माध्यम से शिवाजी नगर थाना में उल्टा महिला वकील पर पैसो के लिए दवाब बनाने की शिकायत दर्ज़ करवा दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक समाचार पत्र की महिला प्रत्रकार ने रशपाल सिंह भारद्वाज के साथ ही और भी कई पत्रकारों के खिलाफ महिला पुलिस थाना सेक्टर 51 में शिकायत दी की उक्त पत्रकार मिलकर उसका शोषण कर रहे है जिसमे  एफआईआर  नंबर 25/ 08 - 02 - 2019 भारतीय दंड संहिता की निम्नलिखित धाराओं  354, 354-A, 354-D, 120(B), 506, 509, IPC & 72 OF IT एक्ट में केस दर्ज हो गया जिसके बाद रशपाल सिंह भारद्वाज नीलम सिंह के संपर्क में आया और उनसे अपनी अग्रिम जमानत के लिए गुहार लगाई, नीलम सिंह ने अजेयभारत को बताया की उन्होंने उसे जमानत दिलाने के लिए कुछ और वकीलों के माध्यम से माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से अर्जी लगाई और पुरे 60 दिनों में उसकी जमानत से लेकर उसके खाने पीने और रहने का इंतज़ाम भी किया, रशपाल ने वादा किया की जमानत मिलने के बाद वो नीलम सिंह को पूरी फीस दे देगा.लेकिन जैसे ही रशपाल को जमानत मिली तो उसके तेवर बदल गए और जिस महिला वकील को वो कल तक पूजनीय मान रहा था आज उसका फ़ोन भी नहीं उठाता, अपने साथ हुए इस वाकये के बाद से महिला वकील ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपनी आवाज को बुलंद करना शरू कर दिया है उन्होंने फेसबुक और ट्विटर के ऊपर इस विषय में सारी बाते लिखकर एक कम्पैन चलाया हुआ है की किस तरह इस पत्रकार ने उनका आर्थिक शोषण भी किया है.

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारे पाठक नीलम सिंह जी की फेसबुक और ट्विटर पर की जा रही इनके खिलाफ मुहीम में शामिल हो सकते है

https://twitter.com/neelamsinghLLB/status/1196028632323354630

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=428981151099699&id=100019634537821

Post a Comment

0 Comments