पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने परिजनों से दुख बांटने पहुंचे
नूंह फोटो 2 : शोक जताते भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक जाकिर हुसैन।
धनेश प्रभाकर, नूंह।
वीरवार को आसमानी से बिजली गिरने से नूंह जिले के दो गांवों नगीना खंड के गांव इमाम नगर और पुन्हाना खंड के गांव ख्वाजली कलां में मृतकों के घर पहुंचकर उनके परिजनों से पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता जाकिर हुसैन उनका दुख सांझा किया। इमाम नगर में आस मोहम्मद और ख्वाजली कलां के सलीम की मौत आसमानी बिजली की चपेट में आने से हुई थ्ीा। उन्होंने अल्लाह से इनके परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने तथा दुख की घड़ी में तन-मन-धन के साथ पीड़ित परिवारों के साथ देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वे जल्द मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करके इन दोनों परिवारों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।
0 Comments