दौसा जिले के सिकंदरा थाने में रविवार को अलसुबह एक पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
शनिवार को रात को चुनाव ड्यूटी करके आया था
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान ने बताया कि हेड कांस्टेबल हरिसिंह गुर्जर सिकंदरा थाने में मालखाने का प्रभारी था. हरिसिंह गुर्जर की शनिवार को स्थानीय निकाय चुनाव में ड्यूटी थी. ड्यूटी से वापस आने के बाद हरिसिंह ने रविवार को सुबह थाने में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तहकीकात करने में जुटी है
0 Comments