झुंझुंनू जिला कप्तान की नई पहल दिल्ली में घायल पुलिसकर्मियों के लिए बने हमदर्द

Ramesh Ramawat झुंझुनूं जिला पुलिस की एक पॉजीटिव पहल ।

वकीलों के हमले में घायल पुलिसकर्मियों को मिलेगी झुंझुंनू जिले से हमदर्दी, सौपेंगे करीब दो लाख रुपये ।
झुंझुंनू- वकीलों के हमले में घायल पुलिसवालों को राजस्थान के झुंझुंनू जिले से हमदर्दी, सौपेंगे जाएंगे दो लाख पचास हजार के करीब रुपये ।
पुलिसकर्मियों का 'भामाशाह' रूप भी सामने आया है ।
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में गत शनिवार को हुई हिंसक घटना में घायल हुए पुलिसकर्मियों के लिए शेखावाटी से भी मदद भेजी जाएगी ।
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में गत शनिवार को हुई हिंसक घटना में घायल हुए पुलिसकर्मियों के लिए शेखावाटी से भी मदद भेजी जाएगी. जानकारी के मुताबिक झुंझुनूं के पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने इसे लेकर एक मुहिम शुरू की है. जिसके बाद एक ही दिन में 2.50 लाख रुपए इकट्ठा किए गए है. यह राशि इकट्ठा कर झुंझुनूं से एक पुलिस अधिकारी के जरिए दिल्ली में घायल कांस्टेबलों को दी जाएगी
आज सुबह ही अचानक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में दिल्ली में घायल पुलिसकर्मियों की मदद के लिए एसपी गौरव यादव को ख्याल आया और बातों ही बातों में 50 हजार रुपए इकट्ठा करने का लक्ष्य दो लाख पचास हजार रुपए तक जा पहुंचा

एसपी गौरव यादव ने भी इसमें अपना योगदान दिया है और अन्य पुलिस अधिकारियों और कांस्टेबलों ने भी अपने सामथ्र्य अनुसार योगदान दिया है । सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिया अंशदान । संभवतया कल आरपीएस अधिकारी को सहायता राशी लेकर रवाना होंगे दिल्ली
घायल पुलिसकर्मियों से को व्यक्तिगत मिलकर देंगे राशि
साथ ही हाल-चाल पूछने के साथ-साथ भविष्य में साथ का भी करेंगे वादा ।

जिले के समस्त पुलिसकर्मी बनें भामाशाह । हर कोई मदद के लिए आया आगे । जानकारी के मुताबिक आज सुबह जब इस मुहिम को एसपी गौरव यादव ने शुरू किया ।एसपी गौरव यादव ने भी दी अपनी तरफ से इसमें राशि ओर कहा-हर पुलिसकर्मी, हरेक पुलिसकर्मी के दुख-दर्द में शामिल

जब शुरुवात की तब यह लक्ष्य रखा था कि कम से कम झुंझुनूं से 50 हजार रुपए की मदद भेजी जाए. लेकिन जब पुलिसकर्मियों के पास यह जानकारी पहुंची तो एक के बाद एक पुलिसकर्मी आगे और यह राशि दो लाख रुपए के करीब पहुंच गई है. माना जा रहा है कि कल यह राशि एक जगह एकत्रित कर दिल्ली के लिए भिजवाई जाएगी. इस पहल के बाद पुलिसकर्मियों का 'भामाशाह' रूप भी सामने आया है

Post a Comment

0 Comments