रेवाड़ी विधायक को सार्वजनिक बहस की दी चुनौती
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी
हाल में प्रैस वार्ता बुलाकर उसमें मौजूदा प्रदेश सरकार के राज में तहसीलों में एक-एक लाख रूपए लेकर रजिस्ट्री होने समेत कई विभागों में सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने को लेकर सुशासन दिवस पर उपरोक्त भाजपा नेता सतीश खोला ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए पूर्व मंत्री के इस बयान पर कहा कि कप्तान साहब और भ्रष्टाचार के खिलाफ बोले यह तो बड़ी मजाक की सी बात है। उन्होंने कहा कि कप्तान साहब जब मंत्री थे, शायद भूल गए कि नगर परिषद में कितना बड़ा गबन हुआ।
एक-एक सड़क के आठ-आठ बार काम किए गए और वह सड़क मौके पर ही नहीं हुई और रजिस्ट्री की जहां तक तहसील की बात है, तो छोटी-मोटी बात किसी के साथ हो सकती है लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, तहसीलों में भ्रष्टाचार पर पूरा अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं। 100 प्रतिशत उसमें कामयाब नहीं हुए। छोटी-मोटी चीजें बची हुई हैं, उसको भी जल्द ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कप्तान साहब भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, कप्तान साहब अपना बैक ग्राउंड देंखे।
भाजपा नेता ने कहा कि किस तरह से कैसे कप्तान के राज में कौन से महकमे में भ्रष्टाचार नहीं हुआ। दसों महकमे तो मैं गिना देता हूं। 1180 करोड़ का उनके शासनकाल का गबन, की जांच कराई, अनेकों महकमे में जांच हुई, आज वह पैंडिंग जरूर है लेकिन उस समय का भ्रष्टाचार हमने समय-समय पर पू्रव किया है, आज वे क्या बताना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार है भ्रष्टाचार को कम करने का प्रयास किया है, भ्रष्टाचार कम भी हुआ है, कम भी किया है। काफी हद तक अंकुश भी लगा है लेकिन सौ प्रतिशत ठीक करने का प्रयास है, मैं समझता हूं थोड़ा समय और लगेगा।
खोला ने कहा कि आज हमारा सुशासन दिया है, वाजपेयी जी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस हम मना रहे हैं, जितनी सरकार की योजनाएं हैं, सब आनलाइन कर दी गई हैं, छोटा ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर हैवी लाइसेंस तक, राशनकार्ड बनाने तक, जितनी सरकार की काम की, पैंशन की स्कीम को आन लाइन करने का प्रयास किया गया है, उसे भ्रष्टाचार पर काफी हद तक अंकुश लगा है।
रेवाड़ी विधायक की ओर से विकास कराने के दावे को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर भाजपा नेता सतीश खोला ने कहा कि कांग्रेस विधायक को घेरते हुए कहा कि पांच साल से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी की सरकार को समय हो गया है। आज रेवाड़ी का सरकुलर रोड को देखिए, रेवाड़ी की सड़कें देखिए, रेवाड़ी में बिजली की स्थिति को देखिए, पूरे रेवाड़ी शहर को अमृत योजना के तहत नई सीवर लाइन मिल रही है। शहर के बाहर की कालोनियों में पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है। ऐसी कोई गली नगर परिषद में नहीं रहेगी, जो कच्ची होगी। हर गांव जहां, मैं पूरे हरियाणा की कहूं, ऐसी कोई विधानसभा नहीं जिसमें हमारा विधायक नहीं था, उसमें भी विकास का काम बराबर का हुआ है।
उन्होंने कहा कि जो विधायक रेवाड़ी में बने हैं, परिस्थितिवश विधायक बन गए हैं। इनको मैं समझता हूं थोड़ा सीखने की जरूरत है और इनको अपने पिता के शासन का समय देखना चाहिए था। घर में बैठकर बात करनी चाहिए थी, कि आपके समय में कितना विकास हुआ और पांच साल का डाटा हम देंगे। भाजपा नेता सतीश खोला ने कहा कि मैं रेवाड़ी विधायक को खुले मंच पर आमंत्रित करता हूं, चुनौती देता हूं कि वे सामने बैठे। पांच साल के कार्यकाल का रिकार्ड मैं लेकर आउंगा और वे अपने पिता के जमाने का 30 साल का रिकार्ड वो लेकर आए। जनता के सामने बैठकर इसका फैसला जनता करेगी, किसने विकास किया।
0 Comments