वार्ड पार्षद ब्रहम यादव ने की वार्ड 13 में विकास कार्यों की समीक्षा

काम में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों को लगाई फटकार, बेहतर कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

गुरुग्राम, 15 दिसंबर: वरिष्ठ भाजपा युवा नेता एवं वार्ड 13 के पार्षद ब्रहम यादव ने रविवार को वार्ड में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जहां काम में लापरवाही करने वाले ठेकेदारों को फटकार लगाई वही अच्छे कार्य करने वाले सीवर सफाई कर्मचारियों को गर्म कपड़े एवं शाल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। वार्ड 13 अंतर्गत आने वाली कॉलोनी बसई एन्क्लेव 2 में चल रहे विकास कार्यों का जायज़ा लिया एवं सड़क निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार से सड़क निर्माण में उच्चतम गुणवत्ता वाली सामिग्री उपयोग करने का निर्देश दिया। इसी के साथ कॉलोनी में सीवर लाइन का कार्य कर रहे ठेकेदार को भी निम्न स्तर की सामिग्री लगाने पर फटकार लगाते हुए उसे चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी तरह की लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  साथ ही ब्रहम यादव ने सरस्वती एन्क्लेव में बकेट मशीन से सीवर लाइनों की सफाई कर रहे कर्मचारियों को सर्दियों के लिए गर्म वस्त्र भेंट करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान राजीव ठाकुर, जे.पी.चौहान, ललित शर्मा, नीलेश चतुर्वेदी, करतार सिंह, करन सिंह बेनीवाल, अशोक यादव, सुनील तोमर,
भीम सिंह, रूप नारायण, अरुण कुमार चतुर्वेदी, प्रेम चौधरी आदि मौजूद रहे।

फोटो: विकास कार्यों की समीक्षा करते  वार्ड 13 के पार्षद ब्रहम यादव

Post a Comment

0 Comments