विधायक चन्देलिया ने चिड़ावा में 14 लाख रुपये लागत की सीसी रोड का किया उद्घाटन ।


चिड़ावा- आज पिलानी विधायक जे.पी. चंदेलिया ने चिड़ावा के वार्ड नम्बर 26 में करीबन 14 लाख की लागत से बनाई जाने वाली सीमेंटेड रोड का फीता काटकर किया गया उद्घाटन । उपरोक्त सी सी रोड वार्ड नम्बर 26 में इन्द्र कुमार वर्मा के घर के आगे से शरू होकर शान्ति देवी के घर तक बनाए जानी है ।
ईस दौरान विधायक महोदय चंदेलिया के स्वागत में  वार्ड पार्षद सम्पत देवी  व उपस्थित महिलाए तथा नथमल अरडावतिया ,इन्द्र वर्मा , राकेश बिका ,सुरेश डांगी, सुनील गुर्जर , सुरेश गुर्जर  ,पिंटू  गुर्जर, रोशन गुर्जर, सुभाषचंद्र गुर्जर, बनवारी लाल विधार्थी, मूलचंद गुर्जर,  सुल्तान श्योराण,विनोद झाझङिया,मोहन नायक ,सांवरमल कुमावत, बाबूलाल कुमावत,सत्यवीर बुडानिया, ओमप्रकाश कुमावत,  मंगलचन्र्द कुमावत, सोनू चेजारा ,सुशील भगत, दीपक चेजारा, हीरालाल नायक, राजेश बुडानिया, सांवरमल कलाल,असलम ठेकेदार, सुरेश नायक व अन्य सभी वार्डवासीयो के द्वारा मालापर्ण कर स्वागत किया गया तथा विधायक का आभार जताया गया ।

Post a Comment

0 Comments