बावल के बाजार में 18 दिसंबर के बाद नहीं दिखेंगी रेहड़ियां , एसडीएम बावल से नपा प्रधान ने मांगा समय


अब तक जब्त सभी 60 रेहड़ियां छोड़ दी गई 
धनेश प्रभाकर, रेवाड़ी। 
कस्बा बावल के मैन बाजर में 18 दिसंबर के बाद लोगों को रेहड़ियां नजर नहीं आएगी। बावल के सौंदर्यकरण की मुहिम के तहत जिला प्रशासन और उपायुक्त के आदेश पर नगर पालिका बावल की ओर से अब तक 60 रेहड़ियां जब्त की हुई हैं। नगर पालिका बावल के प्रधान अमर सिंह महलावत ने एसडीएम बावल से बावल बाजार से रेहड़ियों को हटवा दिए जाने के लिए समय मांगा है। प्रशासन और नगर पालिका बावल ने इस शहर में आम लोगों को साफ-सुथरी सड़कें एवं गंदगी मुक्त माहौल देने यह कदम उठाया है।
एसडीएम बावल के आदेश पर 29 नवंबर से नपा की टीम ने बाजार को रेहड़ी मुक्त बनाने की मुहिम शुरू की, जिसके तहत 60 रेहड़ियां जब्त की गई। एसडीएम बावल ने कहा कि सड़क पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। अब नगर पालिका के प्रधान अमर सिंह महलावत ने 18 दिसंबर को इस अहम मामले पर अंतिम निर्णय लेने का निर्णय लिया है। अब प्रशासन की ओर से 18 दिसंबर तक सभी जब्त रेहड़ियां छोड़ दी गई हैं। अब देखना यह है कि क्या 18 दिसंबर को इस समस्या का हल निकल पाता है या नहीं ? 

Post a Comment

0 Comments