विधायक नंदकिशोर गुर्जर करेंगे "हुंकार रैली, कहा सभी धर्म के 2 लाख होंगे शामिल

नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन में होगी सबसे बड़ी रैली

यशपाल कसाना: गाजियाबाद।  लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने रविवार को गाजियाबाद के नवयुग मार्केट में प्रेस वार्ता का आयोजन किया प्रेस वार्ता में नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी के गढ़ी कटैया मैदान में  नागरिक संशोधन अधिनियम  के समर्थन में 29 दिसंबर को सबसे बड़ी रैली की जाएगी जिसमें 2 लाख लोग आएंगे।

विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी इस्लामिक देशों से धार्मिक प्रताड़ना झेल रहे लोगों को नागरिकता देने का कानून लाकर माँ भारती के मुकुट को गौरवान्वित किया है इसलिए CAA के समर्थन में सर्वधर्म, जातियों एवं राष्ट्रभक्तों द्वारा 29 दिसंबर को रैली के जरिये प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद एवं आभार जताया जाएगा।

 साथ ही विधायक ने कहा कि हमने 2 साल पहले ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और तत्कालीन गृह मंत्री एवं वर्तमान में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी को पत्र लिखकर लोनी समेत पूरे गाजियाबाद में 60 हजार से अधिक बांग्लादेशी घुसपैठिये एवं रोहिंगया मुसलमानों के होने की बात कहीं थी पूर्व में कई बार यह लोग मेरी विधानसभा में पकड़े भी गए है। दिल्ली से नजदीक होने एवं दिल्ली में सरकारी संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों के कारण ये लोग देश की सुरक्षा एवं अखण्डता के लिए ख़तरा है।

इसलिए रैली के उपरांत चिन्हित किये गए बांग्लादेशियों एवं रोहिंगयाओं को 10 बसों के जरिये सकुशल उनको वापिस भेजने के अभियान की भी शुरुआत लोनी से की जाएगी। साथ ही विधायक ने कहा कि लोनी और गाजियाबाद में भारतीय मुस्लिम भाईयों द्वारा शांति एवं भाईचारा कायम कर उपद्रवियों एवं राष्ट्रविरोधी तत्वों को करारा जवाब दिया है इसलिए वो सभी बधाई के पात्र है। विधायक ने अराजकता के पीछे कांग्रेस एवं विपक्षी दल का हाथ बताया जिनके कारण लोगों को गुमराह किया जा रहा है और इसमें भी बांग्लादेशियों  और रोहिंगया के साथ देश विरोधी ताकतों का हाथ है।

Post a Comment

0 Comments