गुरुग्राम : टीम अजेयभारत : आज गैलेरिया मार्केट में एक हफ्ते से चल रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2020, हस्ताक्षर अभियान का समापन किया गया कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम, गुरुग्राम, बुलंद आवाज़ वेलफेर सोसाइटी व सेंटर फॉर साइट की तरफ़ से किया गया था कार्यक्रम के संयोजक नगर निगम, गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप सिंह थे मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम, गुरुग्राम की मेयर मधु आज़ाद व डिप्टी मेयर सुनीता यादव ने शिरकत की विशिष्ट अतिथि के रूप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्रह्मदीप सिंधु, महिंद्र यादव, पंकज यादव, मनीषा कौशिक व अंशु तारावत थी
कार्यक्रम में गुरुकुल कल्पतरु के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता व पॉलिथीन मुक्त गुरुग्राम का संदेश दिया गुरुग्राम शहर की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए नगर निगम, गुरुग्राम ने एक हफ्ते का यह हस्ताक्षर अभियान चलाया था इस अभियान के तहत 2000 से ज्यादा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया व उनसे समर्थन के लिए हस्ताक्षर भी कराए गए मेयर मधु आज़ाद ने लोगों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की व इस स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में गुरुग्राम की अच्छी रैंकिंग लाने में मदद करने की अपील की इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कलर कोड फ़ाउंडेशन, प्रकृति गूँज, युवा एकता इंडिया फ़ाउंडेशन, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर 31, टैगोर पब्लिक स्कूल, संस्कार स्कूल हेल्प बाई हार्ट व त्रिसम ग्रुप योगदान ज्योति गुप्ता, दीपक खरवार, सुमंत, शहनवाज सिद्दीकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा
0 Comments