मतदाता सत्यापन कार्य 20 दिसंबर तक होगा: उपायुक्त

धनेश विद्यार्थी, नूंह। 

नूंह के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज के निर्देश अनुसार जिला नूंह के तीन विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में दर्ज मतदाताओं के सत्यापन का कार्य 20 दिसंबर तक किया जाएगा। बूथ से संबंधित चुनावी कार्य अधिकारी बीएलओ ऐप के माध्यम से इस कार्य को पूरा कराएंगे। 
बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह ने यहां अपने कार्यालय में चुनावी कार्य से संबंधित अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में किए गए कार्य की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा विभाग से जुड़े चुनावी कार्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी बीएलओ से व्यक्तिगत तौर पर सम्पर्क करके पूरी रूचि के साथ इस कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। एडीसी सिंह ने इस कार्य की गति धीमी है क्योंकि प्रदेश भर में जिला नूंह छठे स्थान पर है। उन्होंने जिले के प्रदर्शन को सही दिशा देने के लिए समुचित कदम उठाने का आग्रह किया। बता दें कि इस काम में अब केवल दो दिन शेष हैं।
प्रशासनिक जानकारी के अनुसार राज्य के मुख्य निवार्चन अधिकारी के निर्देश अनुसानर प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों से संबंधित मतदाता सूचियों का बीएलओ ऐप के माध्यम से सत्यापन कार्य 20 दिसंबर तक पूर्ण कराना जाना है। 11 नवंबर से जिला नूंह में भी बूथ लेवल आफिसर इस चुनावी कार्य को पूर्ण कराने के लिए प्रयासरत हैं। सत्यापन कार्य के तहत बीएलओ संबंधित मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करेंगे। जिन मतदाताओं के रंगीन फोटो मतदाता सूची में दर्ज नहीं, उनके फोटो जिला निर्वाचन विभाग के रिकार्ड के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
जो मतदाता एक क्षेत्र से दूसरी जगह चले गए अथवा जिनकी मौत हो गई, उनके नाम मतदाता सूचियों से निकाले जाएंगे। इसके लिए बीएलओ फार्म 07 भरवाकर जमा कराएंगे। इस बैठक में उप-जिला निर्वाचन अधिकारी गजेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार पुन्हाना कंवरलाल, नायब तहसीलदार नूंह अख्तर हुसैन, नायब तहसीलदार चुनाव जयकिशन, कानून राजेन्द्र हुड्डड्ढा, शिक्षा विभाग के सभी खंड शिक्षा अधिकारी भी शामिल हुए। 
नूंह फोटो : चुनावी कार्य अधिकारियों की बैठक लेते एडीसी विवेक पदम सिंह। 
---------------
धनेश विद्यार्थी, नूंह।

Post a Comment

0 Comments