धार्मिक यात्रा पर जाएंगे श्रद्धालु 21 को

धनेश प्रभाकर, रेवाड़ी। 
शहर के श्री ज्योतिर्लिंग यात्रा सेवा मंडल की ओर से 45 श्रद्धालुओं को रेल मार्ग से विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा पर भेजा जा रहा है। उक्त संस्था के संरक्षक सुनील राव एवं संस्थापक कपिलदेव शर्मा ने बताया कि यह यात्रा 21 दिसंबर को जीवली बाजार स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन के साथ शुरू होगी। 23 दिसंबर को यह जत्था श्रीगंगा सागर तीर्थ, 24 को कोलकता के धार्मिक स्थलों, 25 दिसंबर को श्री जगन्नाथ पुरी दर्शन के बाद सूर्य ग्रहण के मौके पर कोणार्क स्थित सूर्य मंदिर का दर्शन लाभ लेगा। 27 दिसंबर को पुरी के अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद 29 दिसंबर को दोपहर बाद रेवाड़ी पहुंचेगा। 

Post a Comment

0 Comments