सुमित मार्शल आर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते - 22 मेडल

गुरुग्राम : सेक्टर - 20 कम्युनिटी सेन्टर में आयोजित ओपन कराटे प्रतियोगिता में सुमित मार्शल आर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने 22 मैडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। 22 दिसम्बर को आयोजित इस प्रतियोगिता में रेवाड़ी, भिवानी, रोहतक, पलवल, सिरसा, सोनीपत आदि जिले की टीमो ने भाग लिया था। गुड़गांव की सुप्रीम मार्शल आर्ट अकादमी कई खिलाड़ियों ने स्वर्ण रजत ओर कास्य पदल हासिल किये।

यह प्रतियोगिता(IJSkFI) संघ एवं आर.केमार्शल आर्ट अकादमी द्वारा आयोजीत की गई। इस सलोनी, सत्यम, दिवेश, फरहान, प्रिंस, रुपाली, दिवांश ने (स्वर्ण)। अमीर, अली अमन, प्रिया कल्पना, दक्ष, राहुल, उत्कर्ष, अमीत ने (रजत)। प्रेम, राम, मिहुल, ओकशित, अंशु, केशव ने (कास्य) पदक जीते, टीम के खिलाड़ियों मेडल जीतकर वापस आने पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मोके पर टीम के चीफ कोच सुमित और राजेंद्र जी मौजूद रहे खिलाड़ियों का उत्साह बड़ाया शुभकामनाये दी।


गुरुग्राम सेक्टर - 20 कम्युनिटी सेन्टर में आयोजित ओपन कराटे प्रतियोगिता में विजेता बच्चे खुशी मनाते हुए

Post a Comment

0 Comments